Logo
Bhopal Metro Project: भोपाल में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए हबीबगंज रेलवे क्रॉसिंग पर चल रहा निर्माण कार्य अभी सितंबर महीने से शुरु होने पर यहां के ट्रैफिक डायवर्सन को 2 महीने तक और बढ़ने की संभावना बनी है। जिससे कि इस रूट से आवागमन करने वाली करीब 2 लाख की आबादी वाले लोग परेशान हो रहे हैं।

Bhopal Metro Project:  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए हबीबगंज रेलवे क्रॉसिंग पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर चल रहा ट्रैफिक डायवर्सन अभी 2 महीने तक और बढ़ने की संभावना है। बताया जा रहा है कि ट्रैक बिछाने वाली कंपनी को सितंबर माह में काम शुरू करने को कहा है। 

2 लाख की आबादी वाले लोग परेशान
इस रूट पर डायवर्सन होने के चलते हररोज यहां से आवागमन करने वाली करीब 2 लाख की आबादी वाले लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं पुल बोगदा के पास नए मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य किया जाना है। यहां के रूट डायवर्सन को लेकर भी यातायात पुलिस ने आदेश जारी कर दिया है।

इन इलाकों के लोग भी परेशान
पुल बोगदा पर आम ट्रैफिक 14 जुलाई से बंद है। इसको लेकर भी करीब 8 लाख लोग परेशान हैं। इस प्रकार अभी राजधानी में ट्रैफिक डायवर्सन से करीब 10 लाख लोग परेशान हैं। करो डायवर्सन की जरूरत नहीं पड़ी है। इसका काम जैसे बढ़ेगा, वैसे यहां पर भी ट्रैफिक डायवर्सन लिया जाएगा। आईएसबीटी से आरआरएल तिराहे तक ट्रैफिक डायवर्सन होने से दोनों तरफ का ट्रैफिक शक्ति नगर, साकेत नगर के अंदर से होकर गुजर रहा है। इससे वहां रह रहे लोग भी परेशान हैं।

2 दिन बदली रहेगी यातायात व्यवस्था
मोहर्रम के चलते 17 जुलाई तक पुराने शहर में ट्रैफिक बदला रहेगा। इसके तहत भारत टॉकिज, अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टैंड, भोपाल टॉकिज, शाहजहांनाबाद, रॉयल मार्केट, कोहेफिजा तिराहा, करबला व आसपास शाम 6 बजे के बाद ट्रैफिक का दबाव सबसे ज्यादा होगा। यहां सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

5379487