Logo
Bhopal: भोपाल की हमीदिया अस्पताल का मेन गेट बंद होने से मल्टी लेवल पार्किंग पर असर पड़ रहा है। वहीं जाम की भी स्थिति बन रही है।

सचिन सिंह बैस, भोपाल: हमीदिया अस्पताल में मेन गेट बंद होने से न सिर्फ यातायात जाम की स्थिति बनी हुई है, बल्कि अस्पताल कैंपस ओपन पार्किंग में तब्दील हो गया है। ब्लॉक 1 और ब्लॉक 2 के आस पास दो पहिया वाहनों का जमावड़ा लगा हुआ है। सुरक्षा कर्मी गाडिय़ां साइड लगवाने का काम कर रहे हैं। फतेहगढ़ वाले गेट से लेकर इमरजेंसी ब्लॉक और उसके पीछे गाडिय़ां ही गाडिय़ां खड़ी हैं। जबकि वाहन पार्किंग के लिए बनाई गई मल्टी लेवल पार्किंग बिल्डिंग पूरी तरह से खाली है। इसका कारण मेनगेट का बंद होना। 

मल्टी लेवल पार्किंग बिल्डिंग मेनगेट के पास बनाई गई है, अब वहां से वाहनों की आवाजाही बंद है, इसलिए मरीज फतेहगड़ साइड वाले गेट से एंट्री ले रहे हैं। यहां एंट्री लेने वाले वाहन ऊपर न चढक़र ब्लॉक 1 के पास ही पार्क हो रहे हैं, जबकि इन्हें मल्टी लेवल पार्किंग तक पहुंचना चाहिए। इतना ही नहीं पुराना अधीक्षक कार्यालय और पुरानी ब्लड बैंक के बाहर भी दो पहिया वाहन खड़े हो रहे हैं। इस तरह बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े होने के कारण हमीदिया अस्पताल कैंपस में यातायात की समस्या आ रही है। मरीजों को लेकर आने वाली एंबुलेंस यहां भी जाम में फंस रही हैं।

80 लाख में हुआ है पार्किंग का ठेका
हमीदिया अस्पताल की मल्टी लेवल पार्किंग का ठेका सितंबर 2024 में हुआ है। ठेकेदार पंकज शर्मा ने बताया कि मैंने दो साल के ठेका लिया है। इसके बदले में मुझे प्रबंधन को 80 लाख रुपए का भुगतना करना है। 5 लाख रुपए एफडीआर के रूप और 20 लाख रुपए डीडी के माध्यम से मैं प्रबंधन को दे चुका हूं। शेष राशि भी बहुत जल्द देना है। लेकिन मेनगेट बंद होने से मुझे अब पैसा निकालने में मुश्किल आ रही है। यदि ऐसी स्थिति रही तो मैं ठेका नहीं चला पाउंगा, मुझे आर्थिक नुकसान वो अलग।

ये भी पढ़ें: भोपाल रेलवे स्टेशन पर ढ़ाई साल से बंद फूड प्लाजा फिर से होगा चालू, आईआरसीटीसी ने शुरू की टेंडर प्रक्रिया 

गाड़ी चोरी और तोडफ़ोड़ आम बात
हमीदिया अस्पताल के कैंपस से दो पहिया वाहन चोरी होना आम हो चुका है। थाना कोहेफिजा में हर महीने दो से तीन शिकायतें वाहन चोरी के पहुंचते हैं, जो कि सिर्फ हमीदिया अस्पताल परिसर के होते हैं। यहां से गाड़ी चोरी सिर्फ मरीज या उनके परिजनों की नहीं होती हैं, बल्कि जूनियर डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ की भी गाडिय़ां चोरी होती हैं। हाल ही में एक जूनियर डॉक्टर की कार में अज्ञात लोगों ने तोडफ़ोड़ कर दी थी।

डीन ने बताया
जीएमसी की डीन डॉ. कविता एन सिंह ने बताया कि हम लगातार व्यवस्था बनाने का प्रयास कर रहे हैं। सुरक्षा गार्ड को निर्देश दिए हैं कि सभी वाहनों को मल्टी लेवल पार्किंग में खड़ा करवाएं। परेशानी को देखते हुए वायरोलॉजी लैब का गेट भी खुलवा दिया है। वहां से भी एंट्री ली जा सकती है।

5379487