हरदा में भीषण हादसा: सगाई से पहले जीजा साले की मौत, पिकअप और बाइक की टक्कर 4 ने गंवाई जान

Young man became victim of road accident.
X
सड़क हादसे का शिकार हुए युवक। 
Harda accident News: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में मंगलवार (31 दिसंबर) को पिकअप की टक्कर से बाइक सवार 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 12 साल का बच्चा भी शामिल है।

Harda accident News: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया। छीपाबड़ थाना क्षेत्र में पिकअप की टक्कर से बाइक सवार 4 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 12 साल का बच्चा भी शामिल है। चारुवा और सोनपुरा के बीच हुए इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

हरदा पुलिस ने बताया कि चारों लोग बाइक से जा रहे थे, तभी पिकअप (एमपी-47ZD-7754) ने टक्कर मार दी। पुलिस ने चारों लोगों को खिरकिया अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सगाई की बात करने गया था परिवार
मंझली गांव निवासी रामावतार प्रजापति (70) भतीजे अमन की सगाई की बात करने खंडवा जिले के खारी टिमरनी गए थे। उनके साथ परिवार के 6 अन्य सदस्य भी थे। सगाई पक्की होने पर अमन 12 वर्षीय साले नितिन और सुखराम को छोड़ने के लिए जमानियां गांव जा रहा था। तभी हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें: हरदा से भोपाल पदयात्रा कर रहे परिवारों को सीहोर में रोका , 9 माह से न्याय का इंतजार

हादसे में इन्होंने गंवाई जान
हादसे में मंझली निवासी अमन पिता रामेश्वर प्रजापति (20), जमानियां निवासी सुखराम पिता फत्तू (30), मंझली निवासी रामावतार पिता शिवनारायण (58) और निवासी खारी निवासी नितिन पिता पर्वत सिंह प्रजापति (12) की मौत है। नितिन और अमन जीजा साले थे।

यह भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में पत्थर से कुचलकर माता-पिता की हत्या, हरदा में बेटे ने मां को जिंदा जलाया

पौष महीने के चलते नहीं हुई सगाई
बताया गया कि अमन की सगाई खारी टिमरनी में पक्की हो गई थी, लेकिन पौष महीने के चलते सगाई की रस्म नहीं की गई। मंगलवार को परिवार के लोग लड़की देखने गए थे। पौष महीने में चूंकि शुभ काम नहीं होते, इसलिए औपचारिक बातचीत कर वह लौटने वाले थे, लेकिन इस बीच हादसा हो गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story