MP में गर्मी का कहर: रतलाम में पारा 40 डिग्री, मालवा-निमाड़ में लू का अलर्ट

MP Weather News
X
MP Weather News
MP Weather: मध्य प्रदेश में गर्मी ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मंगलवार को रतलाम में इस सीजन में पहली बार तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

MP Weather: मध्य प्रदेश में गर्मी ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मंगलवार को रतलाम में इस सीजन में पहली बार तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, धार और शिवपुरी में तापमान 39 डिग्री के पार दर्ज किया गया। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर समेत अन्य जिलों में भी तेज धूप के कारण गर्मी का अहसास बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक तेज गर्मी पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है।

पिछले सप्ताह बारिश और ओले, अब गर्मी का दौर शुरूपिछले हफ्ते प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का दौर देखने को मिला था। पांच दिनों तक मौसम ठंडा बना रहा, लेकिन सोमवार से गर्मी ने करवट बदल ली और तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मंगलवार को रतलाम में तापमान सामान्य से 4.8 डिग्री अधिक रहा, जिससे शहर में भीषण गर्मी का अनुभव हुआ।

प्रदेश के विभिन्न जिलों का तापमान (मंगलवार, 2025)

  1. रतलाम: 40 डिग्री
  2. धार: 39.3 डिग्री
  3. शिवपुरी: 39 डिग्री
  4. खजुराहो: 38.8 डिग्री
  5. गुना: 38.6 डिग्री
  6. दमोह-नर्मदापुरम: 38.5 डिग्री
  7. सागर: 38.2 डिग्री
  8. मंडला-टीकमगढ़: 38 डिग्री

भोपाल में 37 डिग्री पार
ग्वालियर प्रदेश का सबसे गर्म बड़ा शहर रहा, जहां तापमान 38.6 डिग्री दर्ज किया गया। उज्जैन में 38.5 डिग्री, इंदौर में 37.6 डिग्री, भोपाल में 37 डिग्री और जबलपुर में 35.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। रात का तापमान भी बढ़ने से गर्मी का असर दिन और रात दोनों समय बना हुआ है।

मालवा-निमाड़ में लू चलने की संभावना
अगले दो दिनों में इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में लू चलने की संभावना जताई गई है। इसमें रतलाम, उज्जैन, खरगोन, खंडवा और धार प्रमुख रूप से प्रभावित हो सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार, जब तापमान 40 डिग्री से अधिक हो जाए या सामान्य से 4.6 डिग्री ज्यादा हो, तो इसे हीट वेव (लू) माना जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story