Logo
MP News: राजधानी भोपाल, पचमढ़ी, बैतूल सहित कैचमेंट इलाके पिछले लगभग 24 घंटे से ही रही तेज बारिश के चलते जलाशयों में पानी का इजाफा हो गया है। जिसके चलते नर्मदापुरम स्थित तवा डैम और राजधानी भोपाल में स्थित बड़ा तालाब, कलियासोत और केरवा डैम के गेट खुल दिए गए हैं।

MP News: मध्य प्रदेश के जिलों में देर रात से हुई बारिश के चलते जलाशयों का वाटर लेवल ऊपर आ जाने पर गेटों को खोल दिया गया है। राजधानी भोपाल, पचमढ़ी, बैतूल सहित कैचमेंट इलाके पिछले लगभग 24 घंटे से ही रही तेज बारिश के चलते जलाशयों में पानी का इजाफा हो गया है।

7 फीट तक पानी खुले 9 गेट 
नर्मदापुरम में तवा डैम के जलस्तर में तेजी से इजाफा होने के चलते शुक्रवार को सुबह के समय ही इसके 5 गेट को खोले गए। दोपहर 12 बजे तक डैम में 7 फीट तक पानी की आवक बढ़ जाने पर इसके  9 गेटो को खोला गया। इस वर्ष मानसून में पहली बार तवा डैम के गेटों को खोला गया है।

डैम से 2164 क्यूमेक पानी छोड़ा
जानकारी के अनुसार तवा डैम के गेटो 2164 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। तवा डेम से छोड़ा गया पानी सीधे नर्मदा नदी में आता है। भारी मात्रा में नर्मदा नदी में डैम का पानी आने पर नदी के जलस्तर में लगातार इजाफा हो रहा है। डैम, नदियों सहित अन्य जलाशयों में बारिश के दौरान पानी की आवक बढ़ जाने पर  प्रशासन की ओर से भी अलर्ट जारी किया गया है।

कलियासोत और भदभदा डैम के गेट खुले
तवा डैम के गेट खुलने पर लोगों ने दूर से इस अद्भुत नजारे का आनंद लिया। प्रशासन की मनाही के चलते तवा डैम, नर्मदा नदी के तटीय इलाकों में प्रशासन की ओर से रहवासियों को इधर न जाने की मुनादी कराकर बाढ़ से बचाव की चेतावनी दी गई है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़ा तालाब में गुरुवार की देर से भारी बारिश के चलते वाटर लेवल ऊपर आ गया। इसके साथ ही कलियासोत और भदभदा डैम का वाटर लेवल ऊपर आने पर इनके गेट भी शुक्रवार की दोपहर तक 10 और 5 गेट खोल दिए गए हैं। 

5379487