Hubli-Rishikesh Train: भोपाल से देवभूमि के लिए हुबली-ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन; MP के इन स्टेशनों में ठहराव  

Prayagraj News, Maha Kumbh 2025, trains cancelled
X
प्रयागराज की यात्रा मुश्किल: महाकुंभ में भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे ने कैन्सिल की 100 से अधिक ट्रेनें; देखें सूची 
हुबली और ऋषिकेश के बीच सोमवार 6 जनवरी से स्पेशल ट्रेन शुरू हो रही है। यह ट्रेन रानी कमलापति, बीना, इटारसी सहित MP के अन्य स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

Hubli-Rishikesh Train: भारतीय रेलवे ने कर्नाटक के हुबली और देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन रानी कमलापति और ग्वालियर सहित मध्य प्रदेश के अन्य स्टेशनों से होकर गुजरेगी। सोमवार 6 जनवरी से इस ट्रेन का लाभ मप्र के सैकड़ों यात्रियों को मिलेगा।

हुबली से ऋषिकेश के लिए ट्रेन
हुबली से ऋषिकेश के लिए स्पेशल ट्रेन (07363) प्रत्येक सोमवार चलेगी। हालांकि, 13, 27 जनवरी और 03, 10, 24 फरवरी को इसका संचालन नहीं होगा। इसी तरह ट्रेन (07364) योग नगरी ऋषिकेश से हुबली के लिए प्रत्येक गुरुवार को रवाना होगी, लेकिन 16, 30 जनवरी और 06, 13, 27 फरवरी को ट्रेन का संचालन नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: 25 जनवरी से शुरू होगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन, 21 दिसंबर से यात्री करा सकेंगे रिजर्वेशन

हुबली-ऋषिकेश ट्रेन की टाइमिंग

  • ट्रेन 07363 हुबली से रात 8:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 9:55 बजे हरदा, रात 11:00 बजे इटारसी, रात 12:40 बजे रानी कमलापति और सुबह 3:15 बजे बीना से होते हुए रात 11:30 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी।
  • ट्रेन 07364 योग नगरी ऋषिकेश से सुबह 6:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 12:50 बजे बीना, रात 2:40 बजे रानी कमलापति, सुबह 4:10 बजे इटारसी, सुबह 5:31 बजे हरदा होते हुए तीसरे दिन सुबह 6:30 बजे हुबली पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ मेला देखना चाहते हैं तो इन ट्रेनों से करें सफर; प्रयागराज के नैनी स्टेशन में मिला स्टॉपेज

हुबली-ऋषिकेश ट्रेन का स्टॉपेज
मध्य प्रदेश के हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना और ग्वालियर स्टेशन के अलावा यह ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, आगरा कैंट, मथुरा, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, देवबंद, टपरी, रुड़की, हरिद्वार स्टेशन, धारवाड़, लोंडा, बेलगावी, मिराज, घटप्रभा, सांगली, करद, पुणे, सतारा, दौंड कोर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड और भुसावल में रुकेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story