Logo
MP IAS Retirement Promotion: मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा सितंबर 2024 में रिटायर हो रही हैं। इस पद की दौड़ में शामिल 6 मोस्ट सीनियर IAS अफसर अगले साल रिटायर हो जाएंगे।

MP IAS Retirement Promotion: मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा इसी माह रिटायर हो रही हैं। सरकार उन्हें एक्सटेंशन देगी या फिर किसी अन्य आईएएस अफसर को मौका देगी, यह फैसला भविष्य के गर्त में है, लेकिन सीएस पद की दौड़ में ऐसे 6 मोस्ट सीनियर आईएएस अफसर हैं, जो अगले साल 2025 में सेवानिवृत्त हो जाएंगे। यह अधिकारी एसीएस रैंक की वेतन प्राप्त कर रहे हैं। इनके रिटायरमेंट के बाद प्रमुख सचिव स्तर के अफसरों को पदोन्नत किया जाएगा। 

मुख्य सचिव वीरा राणा का कार्यकाल सितंबर में समाप्त होगा। एक्सटेंशन न मिलने पर नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई अपर मुख्य सचिव पद पर पदोन्नत किए जाएंगे। जबकि, नवंबर में पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के एसीएस मलय श्रीवास्तव की सेवानिवृत्ति के बाद उच्च शिक्षा के प्रमुख सचिव अनुपम राजन को पदोन्नत किया जा सकता है। लेकिन यदि अनुराग जैन की केंद्र से वापसी हो गई तो फिर राजन को अगले साल फरवरी से एसीएस का पद मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: जबलपुर में फीस वसूली पर बड़ी कार्रवाई: 8 निजी स्कूलों को ₹54.26 करोड़ लौटाने का आदेश, दो-दो लाख का ठोका जुर्माना

यह अफसर भी इसी साल होंगे रिटायर 
आईएएस आशीष उपाध्याय और पंकज राग भी इस वर्ष रिटायर हो रहे हैं, लेकिन यह दोनों अफसर दिल्ली में पोस्टेड हैं। इसलिए इनके रिटायरमेंट पर एमपी अधिकारी पदोन्नत नहीं होंगे। 

MP कैडर के यह IAS 2025 में होंगे रिटायर  

अधिकारी   रिटायरमेंट महीना
एसएन मिश्रा   जनवरी
अजीत केशरी   फरवरी
विनोद कुमार  मई
मो. सुलेमान  जुलाई
अनुराग जैन   अगस्त
जेएन कंसोटिया अगस्त

यह IAS मुख्य सचिव वेतनमान के दावेदार
अनिरुद्ध मुखर्जी, दीप्ति गौड़ मुखर्जी, संजय शुक्ला, विवेक अग्रवाल, रश्मि अरुण शमी, मनीष रस्तोगी, दीपाली रस्तोगी, सचिन सिन्हा, शि‌वशेखर शुक्ला, डीपी आहूजा, हरि रंजन राव

यह भी पढ़ें: Mohan Cabinet Meeting: मोहन यादव कैबिनेट का बड़ा फैसला, MP के हर विकासखंड का एक गांव बनेगा वृंदावन, निकायों में खुलेंगे गीता भवन

यह IAS केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर
अलका उपाध्याय, पंकज अग्रवाल, वीएल कांताराव, मनोज गोविल, नीलम शमी राव, विवेक अग्रवाल, दीप्ति गौड़ मुखर्जी, पल्लवी जैन गोविल, अनिरुद्ध मुखर्जी, हरिरंजन राव

5379487