IAS ट्रांसफर: भोपाल विकास प्राधिकरण के CEO प्रदीप जैन को हटाया, पंचायत मंत्री के दामाद श्यामवीर सिंह को BDA की कमान; देखें सूची

X
IAS Transfer List : मध्य प्रदेश में 7 मार्च को बीडीए के सीईओ प्रदीप जैन और उज्जैन एडीएम महेंद्र सिंह कवचे को हटा दिए गए। श्यामवीर सिंह BDA के नए सीईओ होंगे।
IAS Transfer List : मध्य प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के तबादले किए हैं। 7 मार्च को जारी आदेश में भोपाल विकास प्राधिकरण के CEO प्रदीप जैन को हटाकर श्यामवीर सिंह को बीडीए की कमान सौंपी गई है। श्यामवीर सिंह पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के दामाद हैं। वहीं आईएएस महेंद्र सिंह कवचे को उज्जैन से दतिया अपर कलेक्टर बनाए गए हैं।
मप्र सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी तबादला आदेश के अनुसार, बीडीए के सीईओ रहे प्रदीप जैन को मंत्रालय में उप सचिव नियक्त किया गया है। जबकि, 2018 बैच के IAS अधिकारी श्यामवीर सिंह को भोपाल विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है। 2018 बैच की आईएएस रूही खान को उद्योग विभाग में उपसचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


Next Story
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS