Logo
भोपाल। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) पटना ने एब्सोल्यूट ग्राम्या प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर सोमवार को भोपाल के होटल मैरियट में विकासशील ई-पंचायत के माध्यम से संगत ग्रामीण शासन, स्वास्थ्य और कौशल विकास को सशक्त बनाना शीर्षक की कार्यशाला का सफल आयोजन किया।

भोपाल। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) पटना ने एब्सोल्यूट ग्राम्या प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर सोमवार को भोपाल के होटल मैरियट में विकासशील ई-पंचायत के माध्यम से संगत ग्रामीण शासन, स्वास्थ्य और कौशल विकास को सशक्त बनाना शीर्षक की कार्यशाला का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश में ग्रामीण सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगा। कार्यशाला का उद्देश्य ई-पंचायत प्रणाली के माध्यम से ग्रामीण शासन, स्वास्थ्य और कौशल विकास को बढ़ाना था। ग्रामीण शासन में डिजिटल परिवर्तन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता है। ई-पंचायत प्रणाली ग्रामीण प्रशासन का आधुनिकीकरण करने के दृष्टिकोण की  एक आधारशिला है। डिजिटल प्रौद्योगिकी को एकीकृत करके, शासन को अधिक पारदर्शी, कुशल और सुलभ बना सकते हैं। यह पहल न केवल सार्वजनिक सेवाओं के वितरण को बढ़ाएगी, बल्कि ग्रामीण समुदायों को अपने स्वयं के विकास में अधिक सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए सशक्त भी करेगी।

आधुनिकीकरण की दिशा में एक परिवर्तनकारी छलांग 
सत्र की शुरूआत एब्सोल्यूट ग्राम्य के सीएमडी डॉ. पंकज शुक्ला के स्वागत भाषण से हुई, जिन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्यों और ई-पंचायत पहल के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा ई-पंचायत प्रणाली ग्रामीण शासन के आधुनिकीकरण की दिशा में एक परिवर्तनकारी छलांग का प्रतिनिधित्व करती है। प्रौद्योगिकी का लाभ उठाकर, हम न केवल प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित कर रहे हैं, बल्कि समुदायों को आवश्यक सेवाओं तक बेहतर पहुंच प्रदान करके सशक्त भी बना रहे हैं। हमारा लक्ष्य एक मजबूत, कुशल प्रणाली बनाना है जो ग्रामीण क्षेत्रों को उल्लेखनीय रूप से विकसित कर सतत विकास को बढ़ावा दे सके।

ये भी पढ़ें- पुलिस भर्ती परीक्षा खत्म, रिजल्ट का इंतजार; जानें संभावित कटऑफ

ई-पंचायत प्रणाली के विकास पर हुई एक विस्तृत तकनीकी ब्रीफिंग 
प्रोफेसर टीएन सिंह, आईआईटी पटना के निदेशक और फाउंडेशन फॉर इनोवेटर्स इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (फिस्ट) के अध्यक्ष ने प्रौद्योगिकी के माध्यम से ग्रामीण शासन को आगे बढ़ाने में फिस्ट और आईआईटी पटना की विकासात्मक भूमिका पर टिप्पणी की। प्रोफेसर सिंह ने कहा की फिस्ट के साथ सहयोग के माध्यम से आईआईटी पटना ग्रामीण शासन के लिए अभिनव समाधानों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यशाला में ई-पंचायत प्रणाली के विकास पर एक विस्तृत तकनीकी ब्रीफिंग हुई, जिसमें प्रतिभागियों को इसके कार्यान्वयन में गहन अंतर्दृष्टि प्रदान की गई।

5379487