मधुरिमा राजपाल, भोपाल: देश की प्रतिष्ठित ट्रेवल प्रदर्शनी इंडिया ट्रेवल मार्ट (आईटीएम) का शुभारंभ शुक्रवार को कोलार रोड स्थित होटल प्राइड में हुआ। तीन दिवसीय पर्यटन प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश, नई दिल्ली, झारखंड, हिमाचल प्रदेश के टूरिज्म बोर्ड, इंडिया टूरिज्म सहित देशभर के प्रायवेट स्टेकहोल्डर्स हिस्सा ले रहे हैं। 

यह प्रदर्शनी 10 नवंबर तक चलेगी। जिसमें म.प्र. टूरिज्म बोर्ड द्वारा सहभागिता कर आमजन को प्रदेश की पर्यटन सम्भावनाओं से अवगत कराया जाएगा। इस प्रदर्शनी में देशभर के ट्रेवल एजेंट्स और टूर ऑपरेटर्स शामिल हुए हैं।

ये भी पढ़ें: लाडली बहनों के खाते में आने वाली है खुशियों की 18वीं किस्त; CM मोहन यादव इंदौर से ट्रांसफर करेंगे 1574 करोड़ रुपए

छुट्टियों के दौरान होटल्स बुकिंग्स में 40-50 फीसदी होती है बढ़ोतरी 
प्रदर्शनी में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने अपने विभिन्न पर्यटन उत्पादों का प्रदर्शन किया, जिसमें भोपाल, पचमढ़ी, कान्हा, बांधवगढ़, और ओरछा जैसे स्थानों को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया। पचमढ़ी, जो अपने प्राकृतिक सौंदर्य, शांतिपूर्ण वातावरण और आकर्षक हिल स्टेशन के रूप में प्रसिद्ध है, विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा। 

क्रिसमस और नववर्ष के दौरान पचमढ़ी सहित अन्य हिल स्टेशनों के बारे में ज्यादा पूछ परख की गई। टूर ऑपरेटर्स के मुताबिक छुट्टियों के दौरान यहां होटल्स बुकिंग्स में 40-50 फीसदी बढ़ोतरी हो जाती है। इसलिए इन जगहों पर हिल स्टेशन बढ़ाने की मांग की गई है।