Logo
Bhopal News: भोपाल में 25 फीट चौड़ी सड़क पर अतिक्रमण कर रेस्त्रां बना लिया गया है। मंगलवार को 85 लोग शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचे।

भोपाल (वहीद खान)। करोंद से भानपुर सड़क से लगी राजवंश कॉलोनी की 25 फीट चौड़ी सड़क पर व्यंजन रेस्टॉरेंट बना लिया गया है। जिसकी वजह से कॉलोनी में आबागमन को लेकर दिक्कत हो रही है। रहवासी कई बार एसडीएम सहित नगर निगम आयुक्त को इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कब्जा नहीं हटाया जा रहा है। मंगलवार को राजवंश वेलफेयर सामाजिक सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने यह शिकायत कलेक्टर की जनसुनवाई में दर्ज कराई।

अपर कलेक्टर भूपेंद्र गोयल ने मामले की जांच गोविंदपुरा एसडीएम अवनीश श्रीवास्तव को सौंपी है। मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे 85 लोगों ने शिकायती आवेदन पेश कर मदद की गुहार लगाई। 

राजवंश वेलफेयर सामाजिक सांस्कृतिक समिति सोसायटी के बृजेश शर्मा सहित अन्य रहवासियों ने बताया कि कालोनी के 25 फिट चौड़े रोड पर चंदा ठाकुर पत्नी किशोर सिंह ने अवैध कब्जा कर व्यंजन रेस्टोरेंट बनाया है। जिसकी रहवासियों ने कई बार शिकायत की, बावजूद इसके अवैध कब्जा नहीं हटाया गया है। ऐसे में रहवासियों को आवागमन में समस्या हो रही है।

इधर, कई लोगों ने खेल मैदान में सभी तरह के आयोजनों पर रोक लगाने की मांग रखी है। शिकायत में कहा गया है कि सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान और इस्लामी गेट पर प्रमुख खेल मैदान है। इनमें कुछ समय से धार्मिक व व्यवसायिक आयोजन किए जाने लगे हैं। ऐसे में बच्चों को खेलने में समस्या होती है। 

बिजली कर्मचारी नहीं कर रहे सुधार 
ग्राम चौपड़ा कलां निवासी कन्हैया भगत ने बताया कि उनके घर पर मीटर लगाते समय बिजली तार में कट लग गया था। जिसको अब तक सुधारा नहीं गया है, जबकि वह समय पर बिजली बिल जमा कर रहा है। वहीं उनकी अनुपस्थिति में मीटर से चोरी कराई गई है। इस वजह से मीटर रीडिंग में वृद्धि हो गई है। डिप्टी कलेक्टर ने बिजली कंपनी को मामले की जांच कर सुधार कराने के लिए कहा है।

5379487