Amrit Bharat Train: भारतीय रेल अत्याधुनिक तकनीक और सुविधाओं से लेस हो रही है। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि अगले दो साल में 50 नई अमृत भारत ट्रेनों (Amrit Bharat Train) का सेट तैयार किया जाएगा। यह ट्रेनें 150 की स्पीड से दौड़ेंगी। यह ट्रेनें सस्ती, सुरक्षित और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी। 

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि अमृत भारत ट्रेनों (Amrit Bharat Train) का उद्देश्य लंबी दूरी की यात्रा को आरामदायक बनाना है। खासकर, वह यात्री जो किफायती दरों पर उत्कृष्ट सेवाएं चाहते हैं, उनके लिए यह खास होंगी। 

Amrat Bharat Train

यह भी पढ़ें: भोपाल रेलवे स्टेशन पर 10 घंटे देरी से आ रही ट्रेनें, यात्रियों की परेशानी; ये रही वजह

अमृत भारत ट्रेनों में 12 बदलाव 

  • अमृत भारत 2.0 के तहत ट्रेनों में 12 बड़े सुधार किए गए हैं। इनमें कोच जोड़ने और अलग करने के लिए अर्ध-स्वचालित कपलर, ईपी ब्रेक प्रणाली, शौचालयों में स्वचालित स्वच्छता नियंत्रण प्रणाली जैसे नवाचार शामिल हैं। 
  • अमृत भारत ट्रेन 130 की रफ्तार से चलने में सक्षम होंगी। इनके दोनों सिरों पर लोको इंजन के साथ पुश-पुल ऑपरेशन सिस्टम होगा। 
  • अमृत भारत ट्रेनों में फोल्डेबल स्नैक टेबल, बेहतर सीटें और बर्थ, मोबाइल होल्डर, रेडियम फ्लोरिंग, तेजस जैसे गैंगवे शामिल हैं। दिव्यांगों के लिए विशेष शौचालय का प्रावधान किया गया है।
  • शौचालयों में स्वचालित साबुन डिस्पेंसर, एफआरपी मॉड्यूलर डिजाइन और एरोसोल आधारित अग्नि शमन प्रणाली होगी। अमृत भारत ट्रेन के हर कोच में 2 भारतीय और दो वेस्टर्न टायलेट होंगे।
  • अमृत भारत ट्रेनों में सुरक्षा की दृष्टि से क्रैशवर्थी कपलर, ऑन-बोर्ड कंडीशन मॉनिटरिंग सिस्टम (ओबीसीएमएस) और आपातकालीन रोशनी की व्यवस्था की गई है। 

  • अमृत भारत ट्रेनों में मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, सार्वजनिक संबोधन प्रणाली और यात्री सूचना प्रणाली भी होंगी।