Logo
OLD Pension Scheme Stopped in MP: दस्तावेज सत्यापन में अपात्र मिले सर्वाधिक पेंशनधारी राजगढ़, छिंदवाड़ा, बालाघाट, बड़वानी पन्ना और सतना जिले के शामिल हैं। इंदौर में 755, भोपाल में 794 बुजुर्ग अपात्र मिले हैं।

OLD Pension Scheme Stopped in MP: मध्य प्रदेश में एक लाख बुजुर्गों को मिलने वाली इंदिरा गांधी ओल्ड एज पेंशन (Indira Gandhi Old Age Pension) बंद कर दी गई है। इस योजना के तहत बुजुर्गों को हर माह 600 रुपए दिए जाते थे, जो वृद्धावस्था में बहुत काम आता था, लेकिन पेंशन बंद होने से बुजुर्गों के समक्ष संकट खड़ा हो सकता है। शासन ने प्रोफाइल अपडेशन के बाद इन लोगों को अपात्र घोषित कर दिया।

OLD Pension Scheme Stopped in MP
OLD Pension Scheme Stopped in MP

राज्य शासन से जारी सूची के अनुसार, अपात्र मिले सर्वाधिक पेंशनधारी राजगढ़, छिंदवाड़ा, बालाघाट, बड़वानी और पन्ना सतना जिले के शामिल हैं। इंदौर में 755 और भोपाल में 794 बुजुर्ग अपात्र बताए गए हैं। इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेशन योजना के तहत इन्हें हर साल 600 रुपए की पेंशन मिलती थी। 

नाम, पता, उम्र व लिंग में त्रुटियां 
दरअसल, मध्य प्रदेश सामाजिक न्याय विभाग ने इंदिरा गांधी ओल्ड एज पेंशन स्कीम का लाभ ले रहे सभी बुजुर्गों के दस्तावेजों का सत्यापन कराया है। इस दौरान आधार कार्ड, समग्र आईडी व अन्य दस्तावेजों में बुजुर्गों के नाम, पता, उम्र व लिंग में त्रुटियां मिली हैं। जिस आधार पर उन्हें अपात्र बताते हुए तत्काल प्रभाव से पेंशन बंद करने का आदेश जारी किया गया है। 

5379487