Indore Chintu Chouksey Arrest: इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में शनिवार (19 अप्रैल) रात पानी के लिए जमकर विवाद हुआ। कांग्रेस और भाजपा के नेता लाठी-ठंडे लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े। पुलिस ने नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। उन पर हत्या के प्रयास का आरोप है।
इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के सीनियर नेता समर्थन में उतर आए। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने घटना के वीडियो जारी कर पुलिस कार्रवाई को जायज ठहराया है। कहा, कांग्रेस नेता इसका विरोध करने से पहले यह वीडियो देख लें।
इंदौर में कांग्रेस नेताओं की गुंडागर्दी के वायरल यह वीडियो भयावह है...
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) April 20, 2025
पता नहीं किस मुंह से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और तमाम नेता कांग्रेस नेताओं की गुंडागर्दी का समर्थन कर रहे है...?
कानून कार्यवाही का विरोध कर रहे है...
विरोध के पहले उन्हें भी यह वायरल वीडियो… pic.twitter.com/aOwPZRKpJ5
पानी टैंकर को लेकर विवाद
पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात बीजेपी नेता कपिल पाठक और चिंटू चौकसे के बच्चों में पानी टैंकर को लेकर विवाद हुआ था। कपिल पाठक ने देर रात शिकायत पत्र देकर बताया कि चिंटू चौकसे ने फावड़े और लोहे की रॉड से प्राणघातक हमला किया है। कपिल के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। दूसरे पक्ष के लोग भी घायल हुए हैं, लेकिन शिकायत नहीं की।
9 लोगों के खिलाफ शिकायत
बीजेपी नेता कपिल पाठक ने चिंटू चौकसे सहित 9 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर हीरा नगर थाने ले लाई। एमवाय अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया गया। वहीं चिंटू चौकसे ने इस कार्रवाई को अंधेर नगरी चौपट राजा बताया है। कहा, झगड़े के समय मैं मौजूद ही नहीं था। मामूली घटना को हत्या के प्रयास में बदल दिया गया। यह जंगलराज नहीं तो और क्या है?
7 आरोपी फरार
पुलिस ने चिंटू चौकसे और सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, रोहन चौकसे, ईशान चौकसे, राधेश्याम, सुमित ठाकुर, गौरव चौधरी, रवि प्रजापति सहित एक अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस की टीमें उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं।