Logo
Indore Chintu Chouksey Arrest: इंदौर के हीरा नगर क्षेत्र में शनिवार (19 अप्रैल) रात भाजपा और कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गए। पानी के लिए हुए विवाद में पुलिस ने नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को गिरफ्तार किया है। 9 के खिलाफ FIR दर्ज है।

Indore Chintu Chouksey Arrest: इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में शनिवार (19 अप्रैल) रात पानी के लिए जमकर विवाद हुआ। कांग्रेस और भाजपा के नेता लाठी-ठंडे लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े। पुलिस ने नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। उन पर हत्या के प्रयास का आरोप है। 

इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के सीनियर नेता समर्थन में उतर आए। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने घटना के वीडियो जारी कर पुलिस कार्रवाई को जायज ठहराया है। कहा, कांग्रेस नेता इसका विरोध करने से पहले यह वीडियो देख लें। 

पानी टैंकर को लेकर विवाद
पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात बीजेपी नेता कपिल पाठक और चिंटू चौकसे के बच्चों में पानी टैंकर को लेकर विवाद हुआ था। कपिल पाठक ने देर रात शिकायत पत्र देकर बताया कि चिंटू चौकसे ने फावड़े और लोहे की रॉड से प्राणघातक हमला किया है। कपिल के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। दूसरे पक्ष के लोग भी घायल हुए हैं, लेकिन शिकायत नहीं की।  

9 लोगों के खिलाफ शिकायत 
बीजेपी नेता कपिल पाठक ने चिंटू चौकसे सहित 9 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर हीरा नगर थाने ले लाई। एमवाय अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया गया। वहीं चिंटू चौकसे ने इस कार्रवाई को अंधेर नगरी चौपट राजा बताया है। कहा, झगड़े के समय मैं मौजूद ही नहीं था। मामूली घटना को हत्या के प्रयास में बदल दिया गया। यह जंगलराज नहीं तो और क्या है? 

7 आरोपी फरार 
पुलिस ने चिंटू चौकसे और सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, रोहन चौकसे, ईशान चौकसे, राधेश्याम, सुमित ठाकुर, गौरव चौधरी, रवि प्रजापति सहित एक अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस की टीमें उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं।  

CH Govt ads
5379487