इंदौर नगर निगम : BJP पार्षद को भारी पड़ी रंगदारी, CSI ने दर्ज कराई FIR; जानें पूरा विवाद

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में रविवार, 15 दिसंबर को भाजपा पार्षद लाल बहादुर वर्मा के खिलाफ एफआईआर हुई है। उन्होंने CSI हर्षित लोधी से गाली गलौज की है।;

Update: 2024-12-15 10:20 GMT
Indore BJP councilor FIR
इंदौर में BJP पार्षद लालबहादुर वर्मा के खिलाफ एफआईआर, CSI से गाली गलौज।
  • whatsapp icon

Indore Municipal Corporation:  मध्य प्रदेश के इंदौर में भाजपा पार्षद को नगर निगम टीम से अभद्रता करना भारी पड़ गया।  तुकोगंज थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शनिवार को उनका एक ऑडियो सामने आया था। इसमें में वह नगर निगम के अधिकारी से गाली गलौज करते सुने जा रहे हैं। 

यह है मामला 
इंदौर पुलिस के मुताबिक, नगर निगम के सीएसआई हर्षित लोधी ने वार्ड-26 के पार्षद लालबहादुर वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। बताया कि पार्षद वर्मा उनसे अवैध काम के लिए जेसीबी और डंपर मांग रहे थे। मना करने पर वह मां-बहन की गालियां देने लगे। साथ ही देख लेने की धमकी। 

जोन कार्यालय 9 में पदस्थ हैं हर्षित लोधी
हर्षित लोधी इंदौर नगर के जोन कार्यालय 9 में बतौर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक पदस्थ हैं। शुक्रवार (13 दिसंबर) को वह कार्यालय में मौजूद थे, तभी पार्षद लालबहादुर वर्मा ने उन्हें कॉल किया और डंपर जेसीबी की डिमांड करने लगे। 

इन धाराओं के तहत कार्रवाई 
सीएसआई हर्षित लोधी ने तुकोगंज पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में पार्षद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा सहित अन्य अधिकारियों से भी मामले की शिकायत की है। पुलिस ने पार्षद के खिलाफ बीएनएस की धारा 308 (2) और 351 (2) के तहत केस दर्ज किया है। 

यह भी पढ़ें: सुमित्रा महाजन के पोते के बाद अब महिला पार्षद को पीटा, रेस्टोरेंट में विवाद

कौन हैं लाल बहादुर वर्मा? 
लाल बहादुर वर्मा इंदौर नगर निगम के सीनियर पार्षद हैं। वह एमआईसी मेम्बर भी रह चुके हैं। विवादों से इनका पुराना नाता है। 2015 में एक इंजीनियर के सुसाइड मामले में भी उनका नाम सामने आया था। उपयंत्री नरेश निहलानी की पत्नी भावना ने उनके खिलाफ हीरानगर थाने एफआईआर दर्ज कराया था। मारपीट कर बिलों में जबरन साइन कराने का आरोप लगाया था। 

Similar News