Indore Accident Video: इंदौर में बुधवार (20 नवंबर) को दर्दनाक घटना हुई। विजयनगर में रेड सिग्नल पर डॉक्टर ने ब्रेक की जगह गलती से Accelerator दबा दिया। नैनो बेकाबू होकर आगे वाली हुंडई कार से टकरा गई। एक्सीडेंट में डॉक्टर की मौत हो गई। आगे कार वाले दो व्यक्ति को मामूली चोट आई है। गुरुवार(21 नवंबर) को सड़क हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वीडियो में डॉक्टर की कार आगे खड़ी कार को जोरदार टक्कर मारती नजर आ रही है।
इंदौर: रेड सिग्नल पर ब्रेक की जगह दब गया एक्सीलेटर, डॉक्टर की मौत, वीडियो pic.twitter.com/8TZEnh2eck
— Raju Sharma (@RajuSha98211687) November 21, 2024
बाल कटवाकर घर लौट रहे थे डॉक्टर
जानकारी के मुताबिक, BCM हाइट्स निवासी डॉ. मुकेश तिवारी (59) पिता चंद्रकांत तिवारी प्राइवेट प्रैक्टिस करते थे। बुधवार को मुकेश बाल कटवाकर घर लौट रहे थे। इस दौरान रसोमा चौराहे पर सिग्नल रेड था। पहले से काफी गाड़ियां खड़ी थी। खड़ी रोकते समय डॉक्टर का पैर ब्रेक की जगह गलती एक्सेलरेटर में चला गया और नैनो कार बेकाबू होकर आगे खड़ी कार से टकरा गई।
इसे भी पढ़ें: Shivpuri Accident: हाईवे पर मैराथन की प्रैक्टिस कर रहीं छात्राओं को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मौत
एयर बलून खुलने से टला बड़ा हादसा
आगे वाली कार भी धक्का लगने से तीसरी कार से टकरा गई। किस्मत से उसके एयर बलून खुल गए। इस कार में सवार दो लोगों को हल्की चोट आई। एक्सीडेंट में डॉक्टर तिवारी के सिर में गंभीर चोट आई। गंभीर हालत में डॉक्टर को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। बड़वानी निवासी डॉक्टर मुकेश तिवारी 15 साल से इंदौर में रह रहे हैं। मुकेश को गुरुवार को अपने साले की शादी में परिवार के साथ आगरा जाना था। रात में उनकी ट्रेन थी। शादी में जाने से पहले घर में मातम छा गया।