Indore Congress Protest: मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में कांग्रेस ने मंगलवार को शक्ति प्रदर्शन किया। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद पहली बार पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी से लेकर कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता इंदौर की सड़कों पर नजर आए। वह इंदौर नगर निगम में हुए फर्जी बिल घोटाले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया है।
वीडियो देखें...
इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा, BJP के नेताओं ने इंदौर को करप्शन का केंद्र बना दिया है। 11 लाख पौधरोपण का दावा करने वाले कैलाश विजयवर्गीय को चुनौती देता हूं कि वह 5 लाख पौधे गिनवा कर बता दें। जीतू ने कहा, कैलाश के संरक्षण में ही इंदौर महापौर नगर निगम को भ्रष्टाचार का पर्याय बना दिया है। यह इंदौर की जनता के भरोसे से विश्वासघात है।
वीडियो देखें...
वास्तविक ज़िम्मेदारों को बचा रहे अधिकारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, इंदौर नगर निगम फर्जी घोटाले के वास्तविक ज़िम्मेदारों को बचाने का प्रयास किया। मामले में प्रशासन छोटे-छोटे लोगों पर कार्रवाई कर इतिश्री कर ले रहा है। कांग्रेस पार्टी मामले की निष्पक्ष जांच और असल ज़िम्मेदारों को सख्त सजा दिलाए जाने की मांग करती है। इसके लिए सड़क से लेकर सदन तक पूरी ताकत से आवाज उठाएंगे।
नीट, नर्सिंग घोटाला और किसानों की समस्या भी उठाई
कांग्रेस ने मंगलवार को इंदौर में यह प्रदर्शन नगर निगम के घोटाले, किसानों की समस्या, नीट एवं नर्सिंग घोटाले को लेकर किया है। इसमें जीतू पटवारी के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, सांसद कुलदीप इंदौरा, पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा, सत्यनारायण पटेल सहित सभी पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।