Logo

Indore D Mart building: मध्य प्रदेश के इंदौर में मंगलवार (28 जनवरी) को स्वच्छता सर्वेक्षण के बीच बड़ी कार्रवाई की गई है। रेती मंडी इलाके में एक ट्रक कचरा डंप करने पर डी मार्ट की बिल्डिंग सील की गई है। नगर निगम प्रशासन की इस कार्रवाई से हडकंप मचा हुआ है।  

इंदौर पिछले सात साल से स्वच्छता में सिरमौर बना हुआ है। नगर निगम प्रशासन में इंदौर के नागरिक और सामाजिक संस्थाओं का इसमें अहम योगदान है, लेकिन कुछ संस्थान नगर निगम प्रशासन की मंशा पर पानी फेरने में जुटे हुए हैं। 

मॉनिटरिंग सिस्टम सिस्टम 
स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के लिए भी इंदौर नगर निगम प्रशासन की ओर से विशेष तैयारियां की गई हैं। सड़क को साफ-सफाई, डाक्यूमेंटेशन, हाईटेक मॉनिटरिंग सिस्टम और कचरे के सदुपयोग व उचित निष्पादन को लेकर अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।