Logo
Satta king : इंदौर के सट्टा कारोबारी (Satta king) संजय अग्रवाल से ED ने 3.50 किलो विदेशी सोना और 750 ग्राम ज्वैलरी जब्त की है। ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा रैकेट में नाम सामने आने के बाद 7 जनवरी को उसके लॉकर खंंगाले गए हैं।

Satta king : मध्य प्रदेश के इंदौर में सट्टा कारोबारी (Satta king) पर बड़ा एक्शन हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सट्टा किंग संजय अग्रवाल के ठिकानों से लॉकर से 3.36 करोड़ का सोना जब्त किया है। ईडी ने 7 जनवरी को उसके लॉकर खोले, जहां 3.50 किलो विदेशी सोना के साथ 750 ग्राम ज्वैलरी मिली है। 

उज्जैन-लुधियाना में भी छापेमारी 
दरअसल, ईडी ने इससे पहले 12 दिसंबर को इंदौर, उज्जैन और लुधियाना में छापेमारी की थी। इसमें इंटरनेशनल क्रिकेट सट्टेबाजी पीयूष चौपड़ा और उसके सहयोगियों के लॉकर और बैंक खाते सीज कर बेमानी सम्पत्ति के दस्तावेज जुटाए थे।

फर्जी सिम से सट्टे का रैकेट
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उज्जैन पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर छापेमारी की है। पुलिस जांच में पता चला था कि पीयूष चोपड़ा ने सहयोगियों और फर्जी सिम की मदद से क्रिकेट सट्टेबाजी का रैकेट चलाता है।

संजय अग्रवाल की यह प्रॉपर्टी जब्त 
प्रवर्तन निदेशालय ने 8 जनवरी को कार्रवाई की जानकारी दी। बताया कि सट्टा किंग संजय अग्रवाल से 3.50 किलो विदेशी सोना और 750 ग्राम ज्वेलरी भी मिली है। इसकी कीमत करीब 3.36 करोड़ रुपए है। आरोप है कि संजय अग्रवाल ने यह प्रॉपर्टी ऑनलाइन सट्टा कारोबार से जुटाई है। 

यह भी पढ़ें: Satta King क्या है, इसका इतिहास क्या है? जानिए

सट्टे की ऑनलाइन बुकिंग, हवाला लेनदेन 
उज्जैन के पीयूष चौपड़ा ने कुछ सहयोगियों की मदद से सेटअप स्थापित कर कर्मचारी नियुक्त किए। यह कर्मचारी ऑनलाइन पोर्टल के जरिए सट्टे की बुकिंग करते थे। इसके लिए हवाला लेनदेन का उपयोग किया जाता था। ऑनलाइन सट्टेबाजी में अभय चोपड़ा और संजय अग्रवाल का नाम भी सामने आया है। 

जून में सामने आया था नेटवर्क 
उज्जैन पुलिस जून 2024 में  दबिश देकर चोपड़ा के यहां से 9 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान 15 करोड़ कैश, 41 मोबाइल, 19 लैपटॉप, 5 मैक-मिनी, 3 मेमोरी कार्ड, 2 पेनड्राइव, आईपैड और सिम सहित अन्य उपकरण जब्त किए थे। 

पीयूष चोपड़ा के घर से मिली थी विदेशी करंसी
नीलगंगा थाना क्षेत्र की 19 ड्रीम्स कॉलोनी स्थित डूप्लेक्स नं 18 में पीयूष चोपड़ा के साथ मिलकर राजस्थान, मध्य प्रदेश और पंजाब के कुछ लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सट्टा का रैकेट चलाते थे। पुलिस ने इस दौरान बांग्लादेश व नीदरलैंड आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्‌टा खिलाते आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बाद में चौपड़ा मुसद्दीपुरा स्थित घर में दबिश देकर विदेशी करंसी, चांदी की सिल्लियां और 14.58 करोड़ नकदी सहित अन्य सामग्री जब्त की थी। 

(Disclaimer: देश में सट्टेबाजी गैर-कानूनी है। यह आर्थिक जोखिमों के आधीन है। इसमें लत लगना स्वाभाविक है। हरिभूमि डिजिटल किसी भी प्रकार की सट्टेबाजी और हार-जीत के दावों को प्रमोट नहीं करता है)

CH Govt
5379487