इंदौर। इंदौर में हार्ट अटैक से किराना व्यापारी की मौत हो गई। घटना शुक्रवार देर शाम की है। व्यापारी दुकान से घर के लिए निकला। एक दुकान में हींग खरीदने के लिए स्कूटी रोकी और कुछ सेकंड में ही वे अचेत होकर गिर पड़े। लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 

घर जाने के लिए निकले, रास्ते में हो गई मौत 
किराना व्यापारी और ब्रोकर एसोशिएशन के उपाध्यक्ष पंकज गादिया जैन मणिधारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पंकज जैन तब घर जाने के लिए निकले थे। तभी रास्ते में व्यापार के सिलसिले में एक दुकान पर पहुंचे। दुकान पर पहुंचते ही जैसे उन्होंने गाड़ी रोकी। गाड़ी पर ही उन्हें सीवियर अटैक आया और वे जमीन पर गिर पड़े। बता दें कि पंकज जैन मूलतः थांदला के रहने वाले थे। शुक्रवार शाम करीब 7.30 बजे वे घर जाने के लिए निकले थे। तभी यह हादसा हो गया।

खरगोन: किक्रेट खेलते समय खिलाड़ी की हुई थी मौत 
चार दिन पहले खरगोन में क्रिकेट के मैदान में चौके छक्के लगाते समय 22  साल के खिलाड़ी की मौत हो गई। खिलाड़ी इंदर सिंह जाधव (22) ने पहले जमकर बल्लेबाजी की। चौके-छक्के लगाकर सबसे ज्यादा रन बटोरे। गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर ही रहे थे कि अचानक भगवान ने सांसें छीन लीं। हार्ट अटैक के बाद साथी खिलाड़ी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।  

इंदौर: पुताई करते समय युवक पीछे गिरा, फिर उठ नहीं पाया
इंदौर में पुताई करते समय 28 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। 28 दिसंबर को हुई घटना का वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में युवक पुताई के काम के दौरान बाल्टी पर बैठा था, इसी दौरान अचानक से वह पीछे की ओर गिरा और फिर उठ ही नहीं पाया। युवक को गिरता देख आसपास काम करने वाले साथी उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी।  

भोपाल: सब्जी बनाते समय उठा सीने में दर्द और हो गई थी मौत 
भोपाल में 26 दिसंबर को सब्जी बनाते समय हार्ट अटैक आने से एमबीए छात्र मौत हो गई थी। रीवा निवासी विवेक सोनी (22) अयोध्या नगर में दोस्तों के साथ रहता था। फ्लैट में दोस्तों के साथ सब्जी बना रहा था। तभी उसने दोस्तों से सीने में दर्द की बात कही, और किचन में ही बेहोश होकर गिर पड़ा। विवेक को तुरंत पटेल नगर स्थित गायत्री हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

कोटा: चलती बाइक पर आया अटैक
जयपुर के कोटा में 28 दिसंबर को कोचिंग फैकल्टी की चलती बाइक पर हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। महावीर नगर निवासी सौरभ सक्सेना (40) लैंडमार्क स्थित कोचिंग संस्थान में पढ़ाकर लौट रहे थे। दादाबाड़ी चौराहा पर बाइक से गिर पड़े।पुलिस व परिजनों की मदद से उन्हें दादाबाड़ी स्थित निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। 

जयपुर: स्कूल में 14 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत 
जयपुर में ही करीब 12 दिन पहले स्कूल गए 14 साल के बच्चे योगेश सिंह की कार्डियक अरेस्ट (हार्ट अटैक) से मौत हो गई थी।  योगेश नौवीं कक्षा में पढ़ता था। सुबह उठ कर खुद योगेश ने दोनों भाइयों के लिए चाय भी बनाई थी। चाय से बिस्कुट खाकर वह भाई के साथ स्कूटी पर स्कूल गया था। बड़ा भाई स्कूल के गेट के पास उसे छोड़कर चला गया था। योगेश स्कूल के गेट से पैदल ही चलते हुए क्लास रूम में पहुंचा। अचानक क्लास रूम में ही बेहोश होकर गिर गया। टीचर अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।