Indore Lokayukta Action: मध्य प्रदेश में ED, IT और लोकायुक्त की छापेमार कार्रवाई लगातार चल रही है। इंदौर लोकायुक्त ने सोमवार (23 दिसंबर) को बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त ने आदिम जाति सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई के 5 ठिकानों पर छापा मारा है। पीथमपुर में पदस्थ मंडलोई के इंदौर, धार और मानपुर के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान कई संपत्तियों की रजिस्ट्री मिली है। जिससे साबित हुआ है कि सहायक प्रबंधक और उनके भाई के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत सही थी। टीम आरोपियों पर केस दर्ज कर तलाशी ले रही है।