Indore MIC meeting: नंदा नगर में बनेगा स्पोर्ट कॉम्पलेक्स, मालवा मिल के पास ब्रिज; 450 करोड़ के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को मंजूरी

Indore MIC meeting Update: मध्य प्रदेश के इंदौर में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स और ब्रिज निर्माण सहित 450 करोड़ के विकास कार्यों को मंजूरी मिली है। सोमवार (6 जनवरी) को नगर निगम में हुई मेयर काउंसिल की बैठक में शहर विकास के इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। मेयर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी MIC मेम्बर और अधिकारी भी मौजूद रहे।
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एमआईसी बैठक में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत 3 जगह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (सीटीपी) निर्माण को मंजूरी दी है। कबीटखेडी में 120 एमएलडी क्षमता, बेगमखेडी कनाडियां में 40 एमएलडी क्षमता और लक्ष्मीबाई तिराहा VIP रोड पर 35 एमएलडी क्षमता के यह प्लांट 417 करोड़ की लागत से बनेंगे। MIC ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है।
17 करोड़ से संपवेल निर्माण
मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अद्योसंरचना निर्माण के तहत वार्ड-27 में नंदानगर रोड 11 से 30 के पास रिक्त भूमि पर 15 करोड़ की लागत से स्पोर्टस कॉम्पलेक्स निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा मालवा मिल चौराहे से पाटनीपुरा चौराहे तक 6 करोड़ की लागत से ब्रिज निर्माण और 17 करोड़ से संपवेल निर्माण की स्वीकृति दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: ऑफर: इंदौर में चाहिए सस्ती प्रॉपर्टी? 180 कॉलोनियों में मिलेंगे प्लाट
सुलभ काम्पलेक्स बनेंगे
मेयर इन काउंसिल की बैठक में नगर विकास के लिए हटाए गए सुलभ काम्पलेक्स के स्थान पर सीएसआर मद से पुन: सुलभ काम्पलेक्स बनवाए जाएंगे। सीवरेज लाइन बिछाने और सीवरेज ट्रीटमेंट पलांट्स के लिए डीपीआर बनाने की मंजूरी दी गई है। निर्माण कार्य के सुपरविजन के लिए कंसलटेन्ट हायर किए जाएंगे। इस दौरान अन्य विकास कार्यों को भी स्वीकृति दी गई।
यह भी पढ़ें: वाटर टैक्स नहीं चुकाया तो हो जाएं अलर्ट, नगर निगम प्रशासन लेने जा रहा बड़ा एक्शन
MIC बैठक में यह मौजूद
मेयर इन काउंसिल की बैठक नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, निरंजन सिंह चौहान, अश्विनी शुक्ल, जीतु यादव, राजेश उदावत, नंदकिशोर पहाडिया, अभिषेक शर्मा, मनीष शर्मा मामा सहित सभी अपर आयुक्त, विभाग प्रमुख व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS