MPPSC Nyaya Yatra: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के खिलाफ सैकड़ों अभ्यर्थियों ने मोर्चा खोल दिया है। इंदौर में बुधवार (18 दिसंबर) को विभिन्न मांगों को लेकर अभ्यर्थियों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) के बैनर तले MPPSC न्याय यात्रा निकाली। DD पार्क से शुरू हुई यात्रा यात्रा लोक सेवा आयोग तक पहुंची। यात्रा में शामिल अभ्यर्थी अपनी मांगें और नारे लिखे बैनर पहन हुए हैं।
मध्यप्रदेश सरकार और मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की नाकामी और तानाशाही के विरोध में मध्यप्रदेश का युवा सड़कों पर।#MPPSC_न्याय_यात्रा #MPPSC_PROTEST@narendramodi @RahulGandhi @DrMohanYadav51 @jitupatwari @CMMadhyaPradesh @aajtak @ABPNews @TheLallantop @ravishndtv pic.twitter.com/EYJvCIEa9q
— National Educated Youth Union (@NEYU4INDIA) December 18, 2024
इन मांगों को लेकर Students कर रहे विरोध प्रदर्शन
Students विभिन्ना मांगों को लेकर विरोध कर रहे हैं। Students की मांग है कि 2019 की मुख्य परीक्षा (Mains) की कॉपियां दिखाई जाएं और मार्कशीट जारी की जाए। इसके अलावा MPPSC 2025 में राज्य सेवा में 700 और वन सेवा में 100 पदों के साथ नोटिफिकेशन जारी हो। 2023 राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया जाए। 87/13 फॉर्मूला खत्म करके सभी परिणाम 100 प्रतिशत पर जारी किए जाएं।
अबकी बार 700 पार #MPPSC_न्याय_यात्रा pic.twitter.com/05ipft8SyP
— National Educated Youth Union (@NEYU4INDIA) December 18, 2024
भर्ती प्रक्रिया में सुधार करने की मांग
छात्र-छात्राओं का मांगें हैं कि MPPSC की भर्ती प्रक्रिया में सुधार होना चाहिए। प्रारंभिक परीक्षा में UPSC की तरह एक भी सवाल गलत न बनाया जाए। नेगेटिव मार्किंग शुरू की जाए। CGPSC की तरह मुख्य परीक्षा की कॉपी जांची जाए। इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों के नाम, कैटेगरी और सरनेम को छिपाकर वीडियो रिकॉर्डिंग की जाए।