Indore Nagar Nigam Team Attack: मध्य प्रदेश के इंदौर में क्रिसमस के दिन बड़ा बवाल सामने आया है। बुधवार (25 दिसंबर) सुबह कार्रवाई करने पहुंची नगर निगम टीम पर हमला हो गया। यह घटना द्वारिकापुरी और राजेंद्र नगर इलाके की है। ननि टीम यहां गायों का बाड़ा तोड़ने गई थी। वह बाड़ा तोड़ने के बाद गायों को मुक्त कराकर लौट रहे थे, तभी फूटी कोठी के पास हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान गाय हमारी माता है के नारे भी लगवाए।