कौन बनेगा करोड़पति: इंदौर के पार्थ ने KBC में जीते ₹25 लाख, अमिताभ बच्चन को सुनाई रामधारी दिनकर की कविता

इंदौर के पार्थ उपाध्याय गुरुवार (14 नवंबर) को कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठे। अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब देकर पार्थ ने 25 लाख जीते।  

Updated On 2024-11-15 09:27:00 IST
Indore Parth Upadhyay Kaun Banega Crorepati

Kaun Banega Crorepati: मध्यप्रदेश के लिए अच्छी खबर है। इंदौर के पार्थ उपाध्याय ने गौरवान्वित कर दिया। गुरुवार (14 नवंबर) को नौवीं के Student पार्थ कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठे। अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब देकर पार्थ ने KBC-16 में 25 लाख रुपए जीते। इतना ही नहीं पार्थ ने अमिताभ बच्चन के सामने जूते उतारकर रामायण के सुंदरकांड और युद्ध कांड का वर्णन सुनाया। पार्थ नें रामधारी सिंह दिनकर की कविता का पाठ भी किया। KBC में मौजूद सभी दर्शकों ने पार्थ के लिए जमकर तालियां बजाईं। 25 लाख जीतने के बाद पार्थ ने गेम से क्विट किया। 

Indore Parth Upadhyay Kaun Banega Crorepati

इस सवाल का नहीं दे पाए जवाब 
अभिताभ ने पार्थ से सवाल किया कि किस महाभारत में किस गंधर्व का वध उसी नाम के गंधर्व ने किया था? इस सवाल में पार्थ अटक गए। चूंकि तीनों लाइफ लाइन खत्म हो चुकी थी, इसलिए पार्थ किसी तरह की मदद नहीं ले सके। इसके बाद पार्थ ने खेल से क्विट कर लिया। क्विट करते ही अमिताभ ने 25 लाख पॉइंट‌्स पार्थ के अकाउंट में क्रेडिट कर दिए। ये पॉइंट्स 18 साल का होने पर पार्थ के अकाउंट में पैसों के रूप में ट्रांसफर हो जाएंगे।

मंत्रमुग्ध हो गए अमिताभ 
महावीर नगर में रहने वाले पार्थ उपाध्याय ने शो के दौरान अमिताभ बच्चन को उनके पिता हरिवंश राय बच्चन के मित्र महान कवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता सुनाई। पार्थ ने 'वीर रस की रश्मी रथी' का पाठ किया। बिना किसी गलती के काव्य पाठ करते देख अमिताभ और दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। 

अमिताभ ने कहा-दिनकर जी घर आते थे
पार्थ के हुनर को देखकर अमिताभ बच्चन ने कहा-मैं आपको बता दूं, दिनकर जी और बाबूजी करीबी दोस्त थे। वे अक्सर एक साथ समय बिताते थे और एक-दूसरे से मिलते थे। दिनकर जी हमारे घर भी आते थे। आपने बात बिल्कुल उसी ऊर्जा के साथ सुनाया! हां, उनकी आवाज थोड़ी गहरी थी, लेकिन आपने जो उच्चारण और आवाज का समायोजन किया वह वास्तव में उल्लेखनीय था। 

Similar News