मध्यप्रदेश : दुनिया की बड़ी फार्मा कंपनी हेलियॉन करेगी 2 हजार करोड़ का निवेश, पीथमपुर में मांगी 40 एकड़ जमीन

Pithampur Smart Industrial Park
X
पीथमपुर स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क में 2 हजार करोड़ का निवेश करेगा यूके बेस्ड हेलियान ग्रुप।
मध्य प्रदेश के पीथमपुर में यूके बेस्ड हेलियॉन ग्रुप 2 हजार करोड़ का निवेश प्लान किया है। बुधवार (12 दिसंबर) को कंपनी के प्रतिनिधि पीथमपुर स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क और फार्मा सेज में जमीन पसंद की।  

MP Investment News: फार्मा और कन्ज्यूमर हेल्थ प्रोडक्ट में दुनिया की नामी कंपनी हेलियॉन मध्य प्रदेश में बड़ा निवेश करने जा रही है। यूके बेस्ड इस कंपनी ने इंदौर के पीथमपुर में 40 एकड़ जमीन मांगी है। यहां 2 हजार करोड़ से अधिक के निवेश करने का प्लान है। बुधवार को कंपनी के प्रतिनिधि मंडल ने पीथमपुर के स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क और फार्मा सेज पहुंचकर जमीन पसंद की है।

हेलियॉन ग्रुप के प्रतिनिधि पहुंचे इंडस्ट्रियल पार्क

  • हेलियॉन ग्रुप एशिया-पैसिफिक हेड कैथ मैकगिनिस, तकनीकी प्रमुख रणदेव गुणासिंघे, निदेशक अनूप ढींगरा, कार्पोरेट अफेयर निदेशक वैदिका कपूर और प्रोजेक्ट मैनेजर मोहित असाटी बुधवार को इंदौर पहुंचे। अधिकारियों से मिलकर उन्होंने पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र का दौरा किया।
  • मप्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआईडीसी) के कार्यकारी संचालक राजेश राठौर ने कंपनी के प्रतिनिधियों को प्रोजेक्ट, निवेश और रोजगार की जुड़ी जरूरी जानकारी दी।

CM मोहन यादव ने दिया था न्योता
मुख्यमंत्री मोहन यादव नवंबर के आखिरी सप्ताह निवेश प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत विदेशी कंपनियों को आमंत्रित करने इंग्लैंड, जर्मनी और इटली गए थे। इस दौरान उन्होंने हेलियॉन ग्रुप के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया था। जिसके बाद कंपनी ने एमपी में निवेश में इच्छा जताई है।

यह भी पढ़ें: पीथमपुर में कर्मचारियों को मिलेंगे आवास: सरकार बनाने जा रही अत्याधुनिक टाउनशिप, जानें कैसे मिलेगा फायदा

हेलियॉन ग्रुप के नहीं कोई प्लांट
हेलियॉन ग्रुप एशिया-पैसिफिक हेड कैथ मैकगिनिस ने बताया कि भारत में अभी हमारे स्वतंत्र प्लांट नहीं है। संयुक्त उपक्रम के तौर पर हमारी कंपनी यहां काम करती है। इंदौर के पीथमपुर में पहला प्लांट लगाना चाहते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story