Video: इंदौर पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, सैकड़ों 'मॉडिफाई साइलेंसर' को बुलडोजर से कुचला

Indore Police Action: बाइक में मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर फर्राटा भरने वाले सावधान हो जाइए...। मध्यप्रदेश पुलिस कान फोडू आवाज निकालकर सड़कों पर गाड़ी दौड़ाने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। इंदौर पुलिस ने 7 दिन में मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वाले 600 से ज्यादा बाइक चालकों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने चालकों पर भारी जुर्माना ठोका और बाइक से मॉडिफाई साइलेंसर निकाले। गुरुवार (7 नवंबर) को पुलिस ने 300 गाड़ियों से निकाले गए मॉडिफाई साइलेंसर को बुलडोजर से कुचल दिया। विजय नगर थाना क्षेत्र में रोड रोलर से कुचले गए साइलेंसरों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इंदौर: पुलिस ने रोड रोलर से मॉडिफाई साइलेंसर को कुचला। वीडियो pic.twitter.com/ji02uu9a8g
— Raju Sharma (@RajuSha98211687) November 7, 2024
7 दिन में 600 गाड़ियों पर कार्रवाई
पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर इंदौर पुलिस ने पटाखों जैसी आवाज निकालकर बाइक दौड़ने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। पुलिस ने शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों पर चेकिंग लगाकर ऐसे वाहन चालकों को पकड़ा। भारी जुर्माना ठोकने के अलावा गाड़ियों के मॉडिफाई साइलेंसर भी निकाले। पिछले 7 दिन में पुलिस ने 600 गाड़ियों पर कार्रवाई की है।
इंदौर...
— Home Department, MP (@mohdept) November 7, 2024
👉हमारा लक्ष्य - सुगम, सुरक्षित एवं सुखद यातायात
👉मॉडिफाई साइलेंसर पर चला रोड रोलर @DrMohanYadav51@CP_INDORE@DGP_MP#JansamparkMP@DcptrafficInd#Indorepolice #Indoretrafficpolice pic.twitter.com/Xc1DSjcvq3
नियम तोड़ने वालों को नहीं छोड़ेगी पुलिस
विजय नगर थाना क्षेत्र के पुराने आरटीओ के पास गुरुवार को पुलिस ने 300 गाड़ियों के जब्त साइलेंसर को बुलडोजर चलाकर नष्ट किया। बचे 300 गाड़ियों के मॉडिफाई साइलेंसर को पुलिस महू थाना क्षेत्र में नष्ट किया जाएगा। कार्रवाई का उद्देश्य शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारना और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना है।
1000 जुर्माना और साइलेंसर भी जब्त
पुलिस अफसरों का कहना है कि साइलेंसरों से उत्पन्न तेज आवाजें न केवल परेशान करने वाली हैं बल्कि कई बार जानलेवा भी साबित हो सकती हैं। इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि शहर के निवासियों को एक शांतिपूर्ण वातावरण मिल सके। मॉडिफाई साइलेंसर लगाने पर एक हजार का जुर्माना लग रहा है और साइलेंसर भी जब्त हो रहे हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS