दिवाली पर रहें अलर्ट: घातक साबित हो सकती है आतिशबाजी, इंदौर में 12वीं के छात्रा की मौत

Diwali Fireworks Alert
X
Diwali Fireworks Alert
Diwali Alert: दिवाली पर पटाखे फोड़ रहे हैं तो जरा अलर्ट रहिए। बच्चों पर भी नजर रखें। इंदौर में पटाखा फोड़ते वक्त 12वीं की छात्रा बुरी तरह से झुलस गई।

Diwali Alert: दिवाली पर आप भी पटाखे फोड़ रहे हैं तो जरा अलर्ट रहिए। बच्चों पर भी नजर बनाए रखें। इंदौर में पटाखा फोड़ते वक्त एक बच्ची बुरी तरह से झुलस गई थी, रविवार रात उसकी मौत हो गई। सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंपा गया है।

आलोक नगर निवासी परवेज खान की 17 वर्षीय बेटी जाहिदा हयाद 25 अक्टूबर की शाम घर के बाहर अनार जला रही थी। तभी उसके कपड़ों में आग लग गई, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन रविवार रात उसकी मौत हो गई।

सिक्योरिटी सर्विस चलाते हैं पिता
कनाड़िया पुलिस के मुताबिक, जाहिदा इंदौर की निजी स्कूल में 12वीं कक्षा पढ़ती थी। उसके पिता सिक्योरिटी सर्विस चलाते हैं। हादसे के वक्त जाहिदा के साथ 11 वर्षीय उसका भाई भी मौजूद था। मां घर में काम कर रही थी।

सिल्क के कपड़े पहने थी जाहिदा
जाहिदा के पिता परवजे ने पुलिस को बताया कि 25 अक्टूबर को सिल्क के कपड़े पहन रखे थे। शाम को घर के बाहर अनार जलाते वक्त उसके कपड़ों ने आग लग गई। जिसमें कपड़े शरीर से चिपक गए। शरीर का उपरी हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया था। वह सही ढंग से सांस भी नहीं ले पा रही थी।

चौइथराम अस्पताल में मौत
घटना के बाद जाहिदा को इंदौर की मयूर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां प्रॉपर इलाज नहीं मिला, जिस कारण चौइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो दिन इलाज के बाद रविवार रात जाहिदा की मौत हो गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story