IRS Transfer List: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ कैडर के 25 अफसरों के तबादले, आयकर विभाग के प्रिंसिपल डायरेक्टर और चीफ कमिश्नर बदले

Income Tax Officers List: केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने आयकर अधिकारियों के थोकबंद तबादले किए हैं। गुरुवार 17 अप्रैल को जारी तबादला सूची में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के 17 अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। वित्त विभाग ने सीबीडीटी (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) में पदस्थ एमपी-सीजी के 8 अधिकारियों के तबादले किए हैं। तबादला सूची में इनकम टैक्स विभाग के प्रिंसिपल डायरेक्टर और चीफ कमिश्नर स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं।
Incom Tax विभाग में इन अफसरों के तबादले
- मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ रीजन के जिन अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं। उसमें IRS अंजू अरोरा शामिल हैं, उन्हें पीसीआईटी भोपाल की एक विंग से दूसरे जोन में पदस्थ किया गया है। इनके अलावा राहुल रमन इंदौर पीसीआईटी की एक विंग से दूसरे विंग में पदस्थ किए गए।
- रायपुर में सुनील सिंह को एक विंग से दूसरे विंग में भेजा गया। किशोर बी को दिल्ली से भोपाल पीसीआईटी सेंट्रल बनाए गए। जबकि, चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स प्रदीप हेडाऊ ओएसडी से इंदौर सीसीआईटी भेजे हैं।
- IRS अधिकारी राजाराम शाह को दिल्ली से पीसीआईटी बनाकर उज्जैन भेजा गया है। माया माहेश्वरी को पीआर एडीजी (एनएडीटी आरसी )भोपाल से पीसीआईटी बनाकर मुंबई भेजा गया है। जबकि, सुखवीर चौधरी पीसीआईटी गुवाहाटी से पीसीआईटी ग्वालियर और मुनीश कुमार को पीसीआईटी रायपुर पदस्थ किया गया है।
- श्रुजनी मोहंती एडीजी भोपाल बनाई गई हैं। साथ ही कोलाकलूरी रवि किरन पीडीआईटी रायपुर पदस्थ की गई हैं। राम तिवारी सीआईटी रायपुर, शिंदे सुधाकर नामदेव डीआईटी भोपाल और रघुनाथ सीआईटी भोपाल पदस्थ किए गए हैं।
सीबीडीटी में इन अफसरों के तबादले
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनमें अनूप सिंह, भोपाल, योगेश शर्मा, ग्वालियर, श्रवण मीना रायपुर से जबलपुर, विजय सिंह इंदौर से अहमदाबाद, भारती महाजन सिंह और राजेश कुमार का भोपाल में विंग बदला गया है। इनके अलावा गरिमा चौधरी भोपाल से कानपुर, रामकुमार यादव इंदौर से भोपाल पदस्थ किए गए हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS