International Film Festival 2024: अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भोपाल के ध्रुव आचार्य को मिला बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट अवार्ड

आशीष नामदेव, भोपाल। विगत दिनों नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया पुणे में आयोजित मुम्बई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में फिल्म "नमस्ते सर" को बेस्ट चाइल्ड फिल्म तथा इसमें मुख्य भूमिका निभाने वाले भोपाल के अभिनेता ध्रुव आचार्य को बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट अवार्ड दिया गया। इस फेस्टिवल में चाइल्ड फिल्म केटेगरी में 800 से अधिक बाल फिल्मों में से फिल्म "नमस्ते सर" का चयन किया गया था। इसके प्रोड्यूसर राघवेन्द्र दीवान को प्रोड्यूसर कोमल गोस्वामी तथा श्वेता बंसल, एसोसिएट प्रोड्यूसर पृथ्वीराज दास गुप्ता, सहायक लेखक एवं मुख्य सह निर्देशक विशाल सोलंकी तथा संगीतकार वीर पंड्या हैं।

कम उम्र में कई सम्मान किए हासिल
बता दें, फाइनेंशियल एडवाइजर शरद आचार्य का सुपुत्र ध्रुव आचार्य केम्पियन स्कूल का छात्र है और लम्बे समय से बाल भवन से जुड़कर अभिनय का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। ध्रुव ने सोनी टीवी के टेलेन्ट हन्ट कार्यक्रम सबसे बड़ा कलाकार में अपने अभिनय से व्यापक ख्याति अर्जित की तथा ग्रैंड फिनाले में उप विजेता का खिताब हासिल किया था।
ये भी पढ़ें: भोपाल में मचेगी गरबा और डांडिया की धूम, जानें इस बार कैसा रहेगा ड्रेसअप और मेकअप का ट्रेंड
कई नाटकों में रही भूमिका
इसके अलावा वह रंगमंच पर भी अनेक नाटकों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका है। ध्रुव को अभिनव कला परिषद द्वारा "कल के कलाकार" सम्मान सहित अन्य अनेक संस्थाओं द्वारा विभिन्न सम्मानों से नवाजा जा चुका है। ध्रुव के इस अवार्ड पर माता पिता समेत भोपाल वासियों ने खुशी जाहिर की है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS