Jabalpur Airport Renaming on Rani Durgavati: वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर सोमवार 24 जून को जबलपुर में भव्य कार्यक्रम हुआ। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दौरान जबलपुर एयरपोर्ट और सबसे बड़े फ्लायओवर का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम से किए जान की घोषणा की है। कहा, गढ़ में रानी दुर्गावती स्टेडियम के लिए भारत सरकार से अनुमति दिलाने का प्रयास राज्य शासन करेगी। साथ ही क्षेत्र के तालाबों के जीर्णोद्धार कराने का आश्वासन दिया।
वीडियो देखें..
LIVE: महारानी वीरांगना रानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जबलपुर में आयोजित 'पुण्य स्मरण समारोह' https://t.co/Vj8Sy60HL4
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 24, 2024
LIVE: नरईनाला, जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण
https://t.co/hAprTONa9W
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 24, 2024
प्रजा के लिए मां समान थीं रानी दुर्गावती: राकेश सिंह
- लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा, वीरांगना दुर्गावती 52 गढ़ की मालकिन होते हुए भी प्रजा के लिए मां समान थीं। इतिहास ने उनके साथ न्याय नहीं किया। प्रधानमंत्री मोदी उनके कार्यक्रम में शामिल हुए थे, आज उसी परंपरा मुख्यमंत्री आगे बढ़ा रहे हैं।
- मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि वीरांगना दुर्गावती ने ऐसे 23 हजार गांव चिह्नित किए थे, जहां उन्हें पता था कि किस गांव में कौन सी फसल होगी। पंच साल विधि से उन्होंने 52 ताल 84 तलैया बनवाए। 52 युद्व जीते, हर युद्व जीतकर प्रजाहित में तालाब बनवाती थीं। भाजपा सरकार उनके दिखाए राश्ते पर चल रही है।