Jabalpur Vikas Patel murder Case : मध्य प्रदेश के जबलपुर में हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ओमती थाना क्षेत्र स्थित पुराने बस स्टैंड में बदमाशों ने युवक की हत्या कर उसका शव जला दिया। शनिवार-रविवार की रात हुई इस घटना से पुलिस भी हैरान है। आरोपी शातिर बदमाश हैं। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त विक्की उर्फ विकास पटेल के रूप में की है। वह नया मोहल्ले में रहता था। 

घटना की जानकारी मिलते ही टीआई और सीएसपी पुलिस बल के साथ मौके र पहुंचे और फायर ब्रिगेड बुलाकर आग शांत कराई। आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि विक्की आपराधिक प्रवृत्ति का था। उसके खिलाफ अवैध वसूली और मारपीट सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं। पुलिस ने परिजनों को सूचित मौके पर बुलाया।

सिक्योरिटी गार्ड के पास शराब पीने आता था विकास 
विकास पटेल की हत्या में पुलिस ने दो सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है। एक बैतूल और दूसरा जबलपुर का निवासी है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि मृतक यहां अक्सर शराब पीने के लिए आता था। दोनों गार्ड भी उसके साथ बैठकर नशा करते थे। इस दौरान कई बार विवाद और मारपीट भी होती थी। इसे लेकर वह परेशान थे। 

लोगों ने पूछा तो बोले-कचरा जला रहे
पुलिस के मुताबिक, सिक्योरिटी गार्ड ने सुनियोजित तरीके से विक्की की हत्या की है। रात 12 बजे विक्की उनके पास नशे में धुत्त होकर पहुंचा और गाली गलौज करने लगा। गार्ड ने मना किया, लेकिन वह नहीं माना। जिसके बाद गार्ड ने पहले भारी वस्तु से उसकी हत्या कर दी फिर उसके शव को जला दिया। आसपास मौजूद लोगों ने पूछा तो बताया कि कचरे में आग लगाई है। 

दो आरोपियों को पकड़ा
सीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया कि विकास उर्फ विक्की पटेल की हत्या के मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।