Madhya Pradesh News: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी रविवार को अलीराजपुर जिले के जोबट पहुंचे। जहां उन्होंने दुष्कर्म पीड़िता आदिवासी बच्ची के परिवारजनों से मुलाकात की और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं। कांग्रेस प्रदेशअध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा, उनका विचार और हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव बार-बार एहसास कराते हैं कि वे आदिवासियों के विरोधी हैं।
आदिवासी समाज उनको कभी क्षमा नहीं करेगा
आगे उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले राहुल गांधी आए थे। उन्होंने महुआ बीनने वाली महिलाओं से बात की उनके दर्द को समझा। मोहन यादव जी ने उनका अपमान किया, अभी 4 दिन पहले मोहन यादव जब झाबुआ में आए तो उन्होंने आदिवासियों को कहा है कि आपको फोकट का अनाज हम देते हैं... मोहन यादव बार-बार आदिवासियों का अपमान कर रहे हैं। मोहन यादव जी को माफी मांगनी चाहिए। आदिवासियों के इस अपमान के लिए आदिवासी समाज उनको कभी क्षमा नहीं करेगा।
देखें वीडियो:
#WATCH | Madhya Pradesh Congress President Jitendra (Jitu) Patwari says, "When CM Mohan Yadav visited Jhabua, he said to Adivasis that we give you free rations just like Ram Rajya. Why does he always insult Adivasis? They aren't getting rations for free but under the schemes of… pic.twitter.com/PDU3HhLttQ
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 28, 2024
आदिवासी बच्ची के परिवारजनों से मिले पटवारी
अलीराजपुर जिले में दो दिन पहले नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला चुनावी समय में गरमा गया है। कांग्रेस मामले को लेकर सरकार पर हमलावर हो चुकी है और प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर रही। वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी रविवार को दुष्कर्म पीड़िता आदिवासी बच्ची के परिवारजनों से मिलने जोबट पहुंचे।