केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान: ग्वालियर में बोले-कांग्रेसी भाई-भाई को लड़ाने का काम करते हैं

Jyotiraditya Scindia
X
Jyotiraditya Scindia
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर टर्मिनल एयरपोर्ट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेसी भाई-भाई को लड़ाने का काम करते हैं। इसलिए पार्टी की हालत खराब।

MP Politics News: केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को ग्वालियर पहुंचे। टर्मिनल एयरपोर्ट पर उतरते ही सिंधिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के ईडी छापे की आशंका वाले बयान पर पलटवार करते हुए हमला बोला। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस देश को बढ़ाने का काम नहीं बल्कि देश को नकारात्मक सोच और विचारधारा के रास्ते पर ले जाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस के लोग बहकाने की राजनीति कर रहे हैं। अपनी नकारात्मक सोच से देश को भटका रहे हैं। कांग्रेसी भाई-भाई को लड़ाने का काम करते हैं, इसलिए पार्टी की हालत खराब हो चुकी है।

13 राज्यों में कांग्रेस का खाता नहीं खुला
दो दिवसीय ग्वालियर दौरे पर आए सिंधिया ने आगे कहा कि कांग्रेस ने मंडल आयोग समेत हर कमीशन की रिपोर्ट का विरोध किया है। कांग्रेस पार्टी किसी और पर अंगुली उठाने से पहले अपने गिरेबां में झांके। जिस कांग्रेस पार्टी ने सदैव हर कमीशन की रिपोर्ट का विरोध किया था। मंडल कमीशन का विरोध किया था। आज वह जात-जात की बात करते हैं। 13 राज्यों में कांग्रेस का खाता नहीं खुला। जहां-जहां बीजेपी से सीधा मुकाबला हुआ है। वहां के परिणाम सबके सामने हैं।

राहुल की एक्स पर पोस्ट
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार देर रात 1:52 बजे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। राहुल ने एक्स पर लिखा है कि जाहिर है 2 इन 1 को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण अच्छा नहीं लगा। ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया है कि छापेमारी की तैयारी हो रही है। मैं ईडी का दिल खोलकर इंतजार कर रहा हूं।

जल्द तैयार होगा ग्वालियर-आगरा एक्सप्रेसवे
सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर-आगरा एक्सप्रेसवे जल्द तैयार होगा। इस एक्सप्रेस वे पर 8 ब्रिज, 6 फ्लाय ओवर बनेंगे। 4613 करोड़ से सब बनकर तैयार होगा। भूमि का अधिकरण का काम भी शुरू कर दिया है। यह एक्सप्रेसवे हाई स्पीड कॉरिडोर होगा। जो यात्री ग्वालियर से दिल्ली जा रहा होगा 3:45 घंटे के अंदर अपने स्थान पर पहुंच जाएगा।

अगले साल तक BSNL का 4जी नेटवर्क मिलेगा
सिंधिया ने कहा कि भारत अपना खुद का 4जी स्टेप बनाएगा। उसी के आधार पर लोगों को 4जी नेटवर्क देंगे। डेढ़ साल में भारत दुनिया में 5वां देश है, जिसके पास खुद का 4जी नेटवर्क है। अब यह पूरी तरह तैयार है। आज उसका टेस्टिंग हो गया है। अक्टूबर तक 80 हजार टावर लग जाएंगे। एक लाख टावर अगले साल तक लग जाएंगे। अगले साल तक बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क मिलने लगेगा। इसी के आधार पर 5जी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story