Logo
कल का मौसम: मध्य प्रदेश में कल (रविवार, 12 जनवरी) का मौसम कैसा रहेगा? IMD ने ग्वालियर, मुरैना और छतरपुर सहित 18 जिलों में बारिश, वज्रपात और ओलावृष्टि चेतावनी जारी की है। रीवा संभाग में कोहरा छाया रहेगा। 

Kal Ka Mausam (कल का मौसम): मध्यप्रदेश में कल (रविवार, 12 जनवरी) का मौसम कैसा रहेगा? IMD ने पूर्वानमुमान ( Bhopal IMD forecast) जारी किया है। इसके अनुसार ग्वालियर, मुरैना और छतरपुर सहित 18 जिलों में बारिश, बज्रपात और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। रीवा संभाग के सभी जिलों में कोहरा fog छाया रहेगा। बारिश और कोहरे से ठंड का असर बढ़ सकता है। 

MP के इन जिलों में होगी बारिश 
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को मध्य प्रदेश के हरदा, बैतूल, खंडवा, नीमच, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, छिंदवाड़ा, सिवनी, कटनी, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और पांढुर्ना जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। जबकि भोपाल इंदौर और उज्जैन सहित शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। (MP rainfall Alert)  

इन जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी 
मौसम विभाग ने हरदा, बैतूल, खंडवा, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, छिंदवाड़ा, छतरपुर, सिवनी, टीकमगढ़, निवाड़ी और पांढुर्ना जिले में शनिवार को बज्रपात झंझावात और ओलावृष्टि का औरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि, कटनी और दमोह जिले में कहीं कहीं वज्रपात और झंझावात की संभावना है। (MP Hailstorm Alert)
 
इन जिलों में कोहरा रहेगा
मौसम विभग ने रीवा संभाग के सभी जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। बताया कि रीवा, सतना, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, और मैहर जिलों में मध्यम कोहरा रहेगा। (Fog alert in Rewa division) 

यह भी पढ़ें: ग्वालियर, छिंदवाड़ा, सागर सहित 23 जिलों में बारिश का अलर्ट; इन 7 शहरों में ओले भी गिर सकते हैं

MP में 13 जनवरी से कंपकपाएगी ठंढ 
मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम बदला हुआ है। दो दिन दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी, लेकिन सिस्टम के आगे बढ़ते ही ठंड का असर बढ़ेगा। एमपी में 13 जनवरी से बफीर्ली हवाएं चलने का अनुमान है। 

5379487