Kal ka Mausam: रीवा-सतना और छतरपुर में घने कोहरे का अलर्ट, ग्वालियर में स्कूल बंद; जानें कल कैसा रहेगा MP का मौसम

How will be the Kal ka Mausam? The Meteorological Department has issued a rain alert. Rain is likely in 32 districts including Bhopal.
X
Kal ka Mausam: भोपाल, छिंदवाड़ा सहित 32 जिलों में बारिश का अलर्ट; जनवरी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड 
Kal ka Mausam: मध्य प्रदेश में कल (सोमवार, 6 जनवरी) को ग्वालियर, चंबल और रीवा संभाग में घने कोहरे का अलर्ट है। कुछ जिलों स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। 

Kal ka Mausam (कल का मौसम): मध्य प्रदेश में कल (सोमवार, 6 जनवरी) को मौसम कैसा रहेगा। IMD ने पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार, ग्वालियर चंबल और रीवा संभाग में घना कोहरा रहेगा। ठंड के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। कुछ जगह टाइमिंग में बदलाव किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, कल (सोमवार 6 जनवरी को) ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिले में घना कोहरा रहेगा। जबकि, मंदसौर और नीमच जिले में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को राजधानी भोपाल में भी कोहरे की धुंध छाई रही।

मंडला-शहडोल में कोल्ड वेव
मध्य प्रदेश में रविवार को सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा। मंडला, शहडोल और नर्मदापुरम जिले में कुछ जगह शीतलहर की स्थिति रही। यहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से कम रहा। सीधी छतरपुर सहित कुछ जिलों में कोल्ड-डे की स्थिति रही।

खजुराहो में 19.2 डिग्री अधिकतम तापमान
रविवार को रीवा, सतना और ग्वालियर सहित 15 जिलों में घना कोहरा रहा। इंदौर भोपाल और उज्जैन सहित 20 जिलों के पारे में 3.4 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है। मंडला में सबसे कम 4 डिग्री न्यूनतम तापमान और खजुराहो में सबसे कम अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

10 को बूंदाबांदी, 22 दिन चलेंगी शीतलहर
मौसम विभाग के मुताबिक, 6 जनवरी को भी मौसम ऐसा ही रहेगा। 7 जनवरी से तापमान में कमी होगी। बर्फीली हवाओं के चलते ठंड बढ़ेगी। 10 जनवरी को कुछ जगह बूंदाबांदी के आसार हैं। अगले 22 दिन तक शीतलहर चलने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: भोपाल, उज्जैन, इंदौर सहित 20 से ज्यादा जिलों में 3.4° तक बढ़ा पारा, 7 से फिर कड़ाके की ठंड

दिल्ली में बारिश, पंजाब-हरियाणा में कोल्ड वेव
मौसम विभाग के ने दिल्ली NCR में सोमवार को बारिश की संभावना जताई है। जबकि, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में कोहरे के साथ कोल्ड वेव की चेतावनी जारी की है। बताया गया गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और फरीदाबाद में हल्की बारिश हो सकती है।

देश के 10 बड़े शहरों का तापमान

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 11 18
लखनऊ 12 18
भोपाल 09 27
मुंबई 21 32
जम्मू 10 20
अहमदाबाद 13 30
जयपुर 09 23
पटना 12 17
गाजियाबाद 11 18
नोएडा 11 18

यह भी पढ़ें: किसान जल्द ही करवा लें ये 3 काम, वरना नहीं मिलेगी सम्मान निधि की अगली किस्त

क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक ?
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 10 से 12 जनवरी के बीच नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। इससे एमपी-यूपी और दिल्ली सहित कुछ प्रांतों में हल्की बारिश हो सकती है। कोहरे से थोड़ी राहत मिलेगी, तो ठंड बढ़ जाएगी।

Video देखें

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story