कल का मौसम: भोपाल-ग्वालियर समेत 26 जिलों में घना कोहरा, सिंगरौली-शाजापुर में कोल्ड डे आ अलर्ट; जानें IMD का पूर्वानुमान  

कल का मौसम: मध्य प्रदेश में कल (रविवार, 19 जनवरी) को मौसम कैसा रहेगा? IMD ने भोपाल ग्वालियर सहित 26 जिलों में कोहरा और सिंगरौली, शाजापुर व नीमच कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया है। ;

Update: 2025-01-18 15:40 GMT
How will be the Kal ka Mausam? The Meteorological Department has issued a rain alert. Rain is likely in 32 districts including Bhopal.
Kal ka Mausam: भोपाल, छिंदवाड़ा सहित 32 जिलों में बारिश का अलर्ट; जनवरी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड 
  • whatsapp icon

Kal Ka Mausam (कल का मौसम): मध्य प्रदेश में कल (रविवार, 19 जनवरी) को मौसम कैसा रहेगा? IMD ने भोपाल ग्वालियर सहित 26 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। साथ ही बताया कि सिंगरौली, शाजापुर और नीमच जिले में कोल्ड-डे की स्थिति रहेगी।

सेंधवा में सवाधिक कोहरा 
मध्य प्रदेश में शनिवार, 18 जनवरी को 23 जिलों में मौसम का मिजाज बदला रहा। 24 घंटे के अंतराल में इन जिलों के तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। सर्वाधिक कोहरा सेंधवा में रहा। यहां की बिजिबिलिटी 10 मीटर के करीब रही।  

MP में  19 जनवरी का मौसम 

  • मौसम विभाग ने रविवार, 19 जनवरी को ग्वालियर, गुना, दतिया, भिंड, मुरैना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में घना कोहरा, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर भोपाल, विदिशा, राजगढ़, धार, इंदौर, उज्जैन में मध्यम कोहरा रहेगा। 
  • सिंगरौली, सीहोर, रायसेन, रतलाम में कोहरे के साथ कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया गया है। शाजापुर और नीमच जिले में भी कोल्ड स्थिति रहेगी। हालांकि, यहां कोहरे से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में कल का मौसम कैसा रहेगा ?, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

MP में न्यूनतम तापमान 

  • मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के नवगांव में शुक्रवार को सबसे सर्द रात रही। यहां का न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।  उमरिया में 6.4 डिग्री, पचमढ़ी 6.2, राजगढ़ 6.4, गुना 8.2, सीधी 8.4, ग्वालियर 8.3, रीवा 7, सतना 8.2, खजुराहो 7.2, जबलपुर 7.8 और मंडला में 7.4 डिग्री पारा रहा। 
  • नर्मदापुरम में रात का तापमान 13.5 डिग्री, भोपाल में 12.7, इंदौर 13.4, उज्जैन में 12 डिग्री, 10.5, सिवनी 12, छिंदवाड़ा 11 रहा। 

यह भी पढ़ें: ग्वालियर, अशोकनगर सहित 10 जिलों में घना कोहरा; इन 23 शहरों में 5° तक लुढ़का पारा

MP में अधिकतम तापमान 
शनिवार को दिन में सर्वाधिक ठंड रायसेन में रही। यहां का अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि, इंदौर 21.2, भोपाल में 19 डिग्री, जबलपुर 20.8,  उज्जैन 20.5, ग्वालियर 20.3, शिवपुरी 19.2, सागर में 21.4, नौगांव 20.5, दमोह 20.8, टीकमगढ़ 21, रीवा 20.6 और गुना 20.6 डिग्री रहा। 

Similar News