MP Politics: मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस नेता कमलनाथ के ट्वीट से सियासी घमासान मचा हुआ है। कमलनाथ ने इसमें पूर्व सीएम शिवराज सिंह और वर्तमान CM मोहन यादव के कामकाज की तुलना की है। कहा, जंगलराज कायम करने में शिवराज ने सालों लगाए, लेकिन मोहन यादव ने चंद महीनों में कर दिखाया है।
कमलनाथ ने X पर पोस्ट कर लिखा-उपचुनाव जनता को सरकार के कामकाज की समीक्षा करने का मौका देते हैं। बुधनी और विजयपुर के उपचुनाव भी वोट की ताकत से सरकार को जागरूक करने और आईना दिखाने का मौका है। हैं।
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की बुदनी और श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 3, 2024
मध्यप्रदेश के ये दोनों ही उपचुनाव जनता को सरकार के 10 महीनों के कामकाज की समीक्षा करने और सरकार को कर्तव्यबोध कराने का अवसर देते हैं। ये उपचुनाव जनता को अपने वोट की ताक़त से…
किसान, युवा और महिलाओं से छल
कमलनाथ ने कहा, विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा सरकार झूठे वादों कर सत्ता में आई है। युवाओं को रोजगार देने की बात हो या फिर लाड़ली बहनों को 3000 रुपए प्रतिमाह देने का वादा अथवा गैस सिलेंडर 450 रुपए में उपलब्ध कराने का वादा सब झूठे साबित हुए हैं। किसानों को बोनस देने का वादा कागजों तक सीमित है। कई योजनाएं या बंद कर दी गई हैं या उनका बजट रोक दिया गया है।
यह भी पढ़ें: बांधवगढ़ नेशनल पार्क: 10 हाथियों की मौत के बाद नया बखेड़ा, अब मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग
लाड़ली बहना योजना में नहीं जोड़े नाम
लाड़ली बहना योजना में नए हितग्राही जोड़ने की बजाय पुराने लाभार्थियों की छंटनी की जा रही है। सरकार की यह रणनीति जनता से धन वसूलकर उसी का छोटा हिस्सा लौटाने का जालसाजी का तरीका बन चुकी है।
स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था बेटपरी
कमलनाथ ने कहा, महंगाई ने आमजन परेशान हैं। स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था बेटपरी है। सड़कों की स्थिति गंभीर है और व्यापार में सन्नाटा है। किसानों की दयनीय स्थिति और महिलाओं की असुरक्षा ने हालात बिगाड़ रखे हैं।
जनता से अपील
कमलनाथ ने कहा, शिवराज सिंह के नेतृत्व में जंगलराज का जो आलम है, वह कुछ महीनों में ही सामने आ गया है। उपचुनाव क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा, सरकार को जगाने के लिए मतदान करें और बीजेपी को पराजित कर लोकतंत्र के महापर्व को सार्थक बनाएं।