Logo
Trains cancelled in mp chhattisgarh: बिलासपुर रेल मंडल के नौराजाबाद स्टेशन में तीसरी लाइन जोड़ने कटनी-बिलासपुर रूट की 20 ट्रेनें निरस्त की गई हैं। यह ट्रेनें 21 से 30 नवंबर तक कैसिंल रहेंगी। बरौनी-गोदिया एक्सप्रेस जबलपुर होकर चलेगी।

Trains cancelled in mp chhattisgarh: बिलासपुर रेल मंडल के नौराजाबाद स्टेशन में तीसरी रेल लाइन जोड़ने के लिए कटनी-बिलासपुर रूट की 20 ट्रेनें निरस्त की गई है। यह ट्रेनें 21 से 30 नवंबर तक कैसिंल रहेंगी। इस दौरान यदि आप भी कटनी बिलासपुर रूट पर यात्रा करने की सोच रहे हैं तो एक बार ट्रेन का स्टेटस चेक कर लें। रेलवे के इस फैसले से छत्तीसगढ़ के यात्रियों को खासी परेशाी होगी। 

139 नंबर पर जानें ट्रेनों की स्थिति 
शादी सीजन में अचानक ट्रेनें निरस्त कर देने से यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है। पश्चिम मध्य रेलवे ने इस असुविधा के लिए खेद जताया है। साथ ही कहा, यात्री रेलवे की पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 पर कॉलकर ट्रेनों के परिचालन की स्थिति पूछ लें। इसके बाद ही सफर के लिए निकलें।  

कटनी-बिलासपुर रूट की यह ट्रेनें कैंसिल 

समय  टेन और ट्रेन नंबर 
23 नवंबर से 2 दिसंबर भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 18235
21 से 30 नवंबर  बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 18236 
23 से 30 नवंबर जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 11265
24 नवंबर से एक दिसंबर  अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 11266
22 से 30 नंवबर  बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 18247
23 नवंबर से एक दिसंबर रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 18248
25, 27 एवं 29 नवंबर  रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 11751
26, 28 एवं 30 नवंबर चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 11752
23 से 30 नवंबर  कटनी-चिरमिरी एक्सप्रेस 06617
24 नवंबर से 1 दिसंबर चिरमिरी-कटनी एक्सप्रेस 06618

बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस का रूट बदला
कटनी बिलासपुर रूट पर चलने वाली बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस (15231/32) का रूट डायवर्ट किया गया है। 23 से 29 नवंबर तक यह ट्रेन गोंदिया-नैनपुर और जबलपुर-कटनी होकर चलेगी। (Barauni-Gondia Express) 

यह भी पढे़ं: बस्तर में बनेगा टूरिज्म कॉरिडोर : सीएम ने सौर समाधान और मनो बस्तर एप्प किया लॉन्च 

कटनी-बिलासपुर रूट की इन ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित

समय  टेन और ट्रेन नंबर 
23 नवंबर से एक दिसंबर  18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस।
22 से 30 नवंबर  18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस।
25 एवं 28 नवंबर 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस।
26 एवं 29 नवंबर 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस।
26 एवं 29 नवंबर 22867 दुर्ग-नज़मुद्दीन एक्सप्रेस।
27 एवं 30 नवंबर 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस।
24 एवं 26 नवंबर  18203 दुर्ग-कानपूर एक्सप्रेस।
25 एवं 27 नवंबर 18204 कानपूर-दुर्ग एक्सप्रेस।
24 नवंबर 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस।
25 नवंबर   18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस।

यह भी पढ़ें: सतना-बरेठिया के बीच जल्द दौड़ेगी ट्रेन: एनआई कार्य के लिए यूपी-बिहार जाने वाली 11 जोड़ी ट्रेन कैंसिल

जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस रीशेड्यूल
जबलपुर से हावड़ा के बीच चलने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस (11447) सोमवार को रीशेड्यूल की गई है। यह ट्रेन तय समय रात 22:20 बजे की बजाय 2 घंटे विलंब से रवाना हुई। यात्रियों को परेशान होना पड़ा। Jabalpur-Howrah Shaktipunj Express

5379487