Bhopal Arera Colony Suicide: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खंडवा की एक युवती ने बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर ली। भोपाल के अरेरा कॉलोनी में यह घटना मंगलवार शाम को हुई थी। युवती घर में चाइल्ड केयर टेकर के तौर पर काम करती थी। मोबाइल पर बात करते-करते उसने अचानक छत पर पहुंची और वहां छलांग लगा दी। खुदकुशी की वजह फिलहाल, स्पष्ट नहीं हो पाई।
हबीबगंज पुलिस ने बताया, सुसाइड करने वाली युवती अनीषा ओसवाल (19) खंडवा की रहने वाली थी। 12 नंबर मल्टी में मौसी के यहां रहकर ई-4 अरेरा कॉलोनी निवासी हरेंद्र गुलाटी के घर में चाइल्ड केयर टेकर का काम करती थी।
दो दिन बाद काम पर लौटी थी अनीषा
अनीषा मंगलवार शाम दो दिन की छुट्टी के बाद काम पर पहुंची थी। महाकाल दर्शन के नाम उसने छुट्टी ली थी। घटना के वक्त गुलाटी के घर कामकाज करने वाली दो अन्य महिलाएं भी मौजूद थीं। उन्होंने बताया कि अनीषा मोबाइल पर बात कर रही थी, वह कब चौथी मंजिल पहुंची और कब नीचे कूद गई, पता ही नहीं चला। जोर की आवाज आई तो महिलाओं ने बाहर जाकर देखा, जहां अनीषा खून से लथपथ पड़ी थी। तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत गई।
पत्नी से विवाद के बाद युवक ने लगा लिया फंदा
भोपाल में सुसाइड की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। मंगलवार को ही भोपाल के बड़ा तालाब में छलांग लगाकर एक युवती और युवक ने आत्महत्या कर ली थी। इसके अलावा शाहपुरा निवासी गौतम सिंह ठाकुर (35) ने करोंद में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन पुलिस ने बताया, वह पत्नी से विवाद के चलते डिप्रेशन में था। गौतम की शादी 6 साल पहले हुई थी। तीन साल की बेटी भी है, लेकिन छोटी-छोटी बातों को लेकर पत्नी से अक्सर नोकझोंक होती रहती थी। जिससे नाराज होकर पत्नी एक माह पहले मायके चली गई थी।