MP में 2 बड़ी वारदात: खरगोन में मुनीम पर हमलाकर 15 लाख लूटे, इटारसी में ATM लूटने की कोशिश 

MP Crime News: मध्य प्रदेश के खरगोन में गुरुवार (23 जनवरी) को बदमाशों ने मुनीम पर हमला कर 15 लाख रुपए लूट लिए। बैंक से वह रुपए लेकर आ रहा था। वहीं इटारसी में भी एटीएम बूथ लूटने की कोशिश की गई।;

Update: 2025-01-23 10:24 GMT
MP Crime news
MP Crime news
  • whatsapp icon

MP Crime News: मध्य प्रदेश में गुरुवार (23 जनवरी) को लूट की दो बड़ी वारदात हुई हैं। खरगोन में बेखौफ बदमाशों ने मुनीम पर हमला कर 15 लाख रुपए लूट लिए। वह बैंक से रुपए लेकर लौट रहा था। वहीं इटारसी में एटीएम बूथ लूटने की कोशिश हुई है। पड़ोस में रहने वाले लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों को भगा दिया। 

बाइक से आए थे हमलावर
खरगोन के डाबरिया रोड पर लूट की यह वारदात दो नकाबपोश बदमाशों ने की है। अस्पताल में भर्ती घायल कर्मचारी प्रकाश महाजन ने बताया, हमलावर बाइक से आए थे। रास्ते में गाड़ी लगाकर डंडे से मारपीट करते हुए रुपयों से भरा बैग छुड़ा ले गए।  

जिनिंग से 100 मीटर पहले हुई लूट 
रुचि जिनिंग के डायरेक्टर ने बताया कि प्रकाश रोज इसी तरह रुपए लेने बैंक जाता था। गुरुवार को भी दोपहर 12.20 बजे वह रुपए लेकर लौट रहा था, तभी जिनिंग से 100 मीटर पहले बदमाशों ने लूट लिया। रोज दो कर्मचारी जाते थे, लेकिन आज वह अकेला रुपए निकालने गया था। 

नकाबपोश बाइक लेकर भाग निकले
वारदात के वक्त जीनिंग मजदूर सखाराम और राहगीर विशाल मौके पर ही मौजूद थे। उन्होंने बताया कि छुट्टी का दिन था। हमें लगा नशेड़ी झगड़ रहे होंगे। मुनीम के सिर में खून देखा तो हम लोग दौड़े, लेकिन नकाबपोश बाइक लेकर भाग गए। एक बदमाश सफेद शर्ट और दूसरे ने काली जैकेट पहन रखी थी। काले जैकेट वाले ने डंडे से हमला कर बैग छीनकर भागा है। 

यह भी पढ़ें: खरगोन में भीषण हादसा: भुसावल-चितौड़गढ़ हाइवे पर पिकअप ने मारी टक्कर, 3 दोस्तों की मौत, 2 घायल 
इटारसी में एटीएम में तोड़फोड़
इटारसी के केसला थाना क्षेत्र में बीती रात बदमाशों ने कई घरों और ज्वेलरी शॉप में सेंधमारी की कोशिश की। इसके बाद चोरों ने एसबीआई के एटीएम में तोड़फोड़ कर लूट का प्रयास किया, लेकिन पड़ोस में रहने वाले बुजुर्ग की नींद खुल गई। वह बाहर निकले तो बदमाशों ने उनसे जमकर मारपीट कर भाग निकले। 

Similar News