खरगोन में भीषण हादसा: भुसावल-चितौड़गढ़ हाइवे पर पिकअप ने मारी टक्कर, 3 दोस्तों की मौत, 2 घायल 

Young man became victim of road accident.
X
सड़क हादसे का शिकार हुए युवक। 
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में सोमवार (30) शाम भीषण हादसा हो गया। भुसावल-चितौड़गढ़ हाइवे स्थित घट्टी के पास पिकअप ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी।

Khargone accident: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में सोमवार शाम भीषण हादसा हो गया। भुसावल-चितौड़गढ़ हाइवे स्थित घट्टी के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। जबकि, दो लोग घायल हैं।

तीनों मृतक घट्टी के रहने वाले
खरगोन से 10 किमी दूर घट्टी के पास शाम 7 बजे हुए इस एक्सीडेंट में गणेश पुत्र कैलाश पाटिल, ललित पुत्र नानुराम और नंदू पुत्र कैलाश सोलंकी की मौत हुई है। जबकि, बिस्तान निवासी दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें इंदौर रेफर किया गया है। तीनों मृतक घट्टी के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें: इंदिरा सागर नहर में गिरी कार, 6 लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी पुलिस

हर साल 30 से ज्यादा मौतें
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर बहुत भीषण थी। पिकअप वाहन ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मारी है। लोगों ने बताया कि भुसावल-चितौड़गढ़ हाइवे पर जिस जगह टक्कर हुई है, वह एक्सीडेंट के लिहाज से ब्लैक स्पॉट है। यहां हर साल 30 से ज्यादा लोग सड़क हादसों में जान गंवाते हैं।

कोहरे के चलते रेंगते रहे वाहन
दरअसल, खंडवा खरगोन सहित मालवा निमाड़ में कोहरे का दौर जारी है। इंदौर-एदलाबाद फोरलेन पर सोमवार सुबह कोहरे के चलते वाहन बहुत धीरे धीरे चलते रहे। धुंध इतनी जबरदस्त थी कि लाइट चालू करनी पड़ी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story