खरगोन में भीषण एक्सीडेंट : SDM की स्कॉर्पियो ने ईको कार को मारी टक्कर, दूल्हे के भाई समेत 2 की मौत

Khargone Accident : मध्य प्रदेश के खरगोन में रविवार सुबह भीषण एक्सीडेंट हो गया। एसडीएम की स्कॉर्पियो ने बारातियों से भरी ईको कार को टक्कर मार दी। हादसे में दूल्हे के भाई समेत 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि, ड्राइवर सहित 5 लोग घायल हैं। स्थानीय लोगों ने उन्हें जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया है।
डालकी गांव से बुरहानपुर लौट रहे थे बाराती
खरगोन के डायवर्सन रोड स्थित पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास जवाहर मार्ग की क्रॉसिंग पर रविवार सुबह 6:30 बारातियों की ईको वैन (MP09WD-4439) एसडीएम लिखी स्कॉर्पियो (MP46T-0923) से टकरा गई। बारात डालकी गांव से बुरहानपुर लौट रही थी। हादसे में दूल्हे के भाई रामलाल पिता मांगीलाल (50) और उनके रिश्तेदार शोभाराम प्रजापत (50) की मौत हो गई। जबकि, स्कॉर्पियो ड्राइवर समेत 5 बाराती घायल हो गए।
इको वैन में 6 सवार थे लोग
घायल जगदीश प्रजापत के मुताबिक, बाराती तीन अलग अलग कारों में सवार थे। एक कार आगे निकल गई थी। दुर्घटनाग्रस्त वैन बीच में थी। एक कार इसके पीछे चल रही थी। जवाहर मार्ग पर अचानक सामने से आई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने हमारी गाड़ी को टक्कर मार दी। हमारी वैन में 6 लोग सवार थे।
यह लोग हुए घायल
एएसआई श्रीराम भूरिया ने बताया, हादसे में धर्मेंद्र पिता अमीचंद, जगदीश पिता अमिचंद, कैलाश पिता राजाराम और कैलाश की पत्नी राधाबाई शामिल हैं। यह लोनारा डालकी और टांडाबरूड गांव के रहने वाले हैं। सेंधवा एसडीएम के ड्राइवर साबिर पिता आमिर खान को भी चोट आई है।
यह भी पढ़ें: ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण का उपयंत्री 5 लाख की रिश्वत लेते पकड़ाया, खरगोन में इंदौर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
सेंधवा SDM की गाड़ी ने मारी टक्कर
दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो सेंधवा एसडीएम की बताई जा रही है। उनका चालक खंडवा से गाड़ी की सर्विसिंग करवाकर सेंधवा लौट रहा था। जबकि, बाराती डालकी गांव से बुरहानपुर लौट रहे थे। हादसे से अफरा तफरी का महौल बन गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित कर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS