Kuno National Park: श्योपुर की सड़क पर चीते की सैर; आधी रात दौड़ लगाते 'अग्नि' का वीडियो वायरल

Viral video: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क का चीता अग्नि सड़क पर सैर कर रहा है। श्योपुर की सड़क पर मंगलवार (24 दिसंबर) की रात एक बजे चीता दौड़ लगाता नजर आया। रेस्टोंरेंट और फोटो कॉपी की दुकान में लगे CCTV कैमरे में चीता कैद हो गया। चीता अग्नि का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चीता अग्नि अब वापस जंगल की तरफ चला गया है। कूनो के बफर जोन में पहुंच गया है। चीते की निगरानी में ट्रेकिंग टीमें 24 घंटे लगी हैं।
4 दिसंबर को खुले जंगल में छोड़ा था
साउथ अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क लाए गए चीता अग्नि और वायु को 4 दिसंबर को खुले जंगल में छोड़ा गया था। दोनों चीते रिश्ते में सगे भाई हैं। दोनों अक्सर साथ रहते हैं। पहली बार दोनों अलग-अलग दिशा में कूनो के रिज़र्व जोन से बाहर निकल गए थे। चीता अग्नि शनिवार (22 दिसंबर) को श्योपुर पहुंच। शहर से सटे ढेंगदा गांव और शहरी सीमा में पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास अमराल नदी के किनारे लगी क्रेशर के कुछ दूर आया। आसपास चहल कदमी करता रहा।
श्योपुर की सड़क पर दौड़ लगाता दिखा Kuno नेशनल पार्क का चीता pic.twitter.com/7pVeRc8XJK
— Raju Sharma (@RajuSha98211687) December 25, 2024
चीते की पीछे चल रही ट्रेकिंग टीम
मंगलवार की रात चीता शहर के वीर सावरकर स्टेडियम के पास देखा गया। आधी रात को श्योपुर-शिवपुरी हाईवे पर निकल पड़ा। इसके बाद चीता अग्नि स्टेडियम, कलेक्ट्रेट और ईको सैंटर होते हुए बावंदा नाले तक सड़क पर दौड़ लगाता दिखा। चीते के पीछे ट्रेकिंग टीम की गाड़ी लगी रही। सड़क पर दौड़ता चीता आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बुधवार को चीते का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
24 घंटे टीम कर रही निगरानी
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, अग्नि चीता की बुधवार को लोकेशन भीमलत गांव के पास देखी गई है। अग्नि साथ छोड़ा गया वायु चीता मुरैना की ओर घूम रहा है। कूनो के अफसरों का कहना है कि चीते की 24 घंटे निगरानी के लिए टीमें लगी हैं। चीता जहां भी रहता है, वह अपने हिसाब से अपने भोजन का इंतजाम कर लेता है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS