Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए अच्छी खबर है। 'एमपी सरकार' बहनों को एक बार फिर 1250 रुपए देने जा रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव 10 नवंबर से पहले ही सिंगल क्लिक के जरिए उनके खाते में लाड़ली बहना योजना की 18वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे।
कब जारी होगी 18वीं किस्त?
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से महीने की 10 तारीख से पहले ही महिलाओं के खातों में किस्त की रकम आ रही है। खबरों की मानें तो इस बार भी मोहन सरकार महीने की 10 तारीख से पहले महिलाओं के खातों में पैसे ट्रांसफर कर सकती है। कहा तो ये भी जा रहा है कि छठ पूजा के दौरान भी मोहन सरकार महिलाओं के खातों में 18वीं किस्त की राशि ट्रांसफर कर सकती है।
जानें मोहन यादव कितने बार जारी कर चुके किस्त
'मोहन सरकार' नवंबर में 11वीं बार बहनों को लाड़ली बहना योजना की राशि ट्रांसफर करेगी। बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 10 जनवरी 2024 को सिंगल क्लिक कर 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में पहली बार 1576.61 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए थे। जनवरी के बाद फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त (1500 रुपए), सितंबर, अक्टूबर और अब नवंबर में सीएम मोहन यादव 11वीं बार बहनों को तोहफा देंगे।
5 बार 10 तारीख से पहले मिल चुका पैसा
बता दें कि मोहन सरकार पांच बार बहनों को समय से पहले तोहफा दे चुकी है। 5 जुलाई को सीएम ने बहनों के खाते में 14वीं किस्त ट्रांसफर की थी। इससे पहले 7 जून को सीएम ने महिलाओं के खाते में 1250 रुपए ट्रांसफर किए थे। मई में 12वीं किस्त 10 की जगह 4 मई को खातों में भेजी थी। चैत्र नवरात्र गुड़ी पड़वा को देखते हुए 10वीं-11वीं किस्त 1 मार्च और 5 अप्रैल को खातों में भेजी थी। सीएम ने 5 अप्रैल को बहनों के खाते में पैसे डाले थे। मार्च में सीएम मोहन ने शिवरात्रि और होली मनाने के लिए बहनों के खाते में एक मार्च को 10वीं किस्त भेजी थी।
शिवराज ने मई 2023 में शुरू की थी योजना
शिवराज सिंह चौहान ने मई 2023 में लाड़ली बहना योजना शुरू की थी। योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया था। योजना की पहली चार किस्तों में महिलाओं के खातों में 1-1 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की गई थी। इसके बाद किस्त की राशि बढ़ाकर 1,250 कर दी गई। अब योजना के तहत हर महीने 1250 रुपए महिलाओं को दिए जा रहे हैं। इस बार 18वीं किस्त बहनों के खाते में ट्रांसफर होगी। हालांकि रक्षाबंधन पर बहनों को मोहन सरकार 250 रुपए शगुर के तौर से ज्यादा दे चुकी है।