लाड़ली बहना योजना: एक क्लिक के जरिए बहनों को मिले 1961 करोड़, CM मोहन यादव ने इंदौर से दी सौगात

लाड़ली बहना योजना: मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को मोहन सरकार ने बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार, 9 नवंबर को इंदौर में सिंगल क्लिक के जरिए 1961 करोड़ रुपए खातों में ट्रांसफर किए। इसमें 1573 करोड़ लाड़ली बहना योजना, 55 करोड़ गैस रीफिलिंग सब्सिडी और 333 करोड़ रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन के शामिल हैं।
लाड़ली बहना योजना जून 2023 में शुरू हुई थी। पहले हर महीने 1000 रुपए दिए जाते थे, लेकिन अगस्त में इसे बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया। एमपी की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को 18 किश्तों में यह राशि मिल चुकी है।
यह भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: मोहन सरकार का लाडली बहनों को बड़ा तोहफा; अगले माह से जुड़ेंगे नए नाम!
इंदौर में आयोजित 'लाड़ली बहना सम्मेलन' में सहभागिता #MPKiLadliBehna #Indore https://t.co/1ZQLOTgjQn
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 9, 2024
18 हजार 984 करोड़ का बजट
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना गरीब परिवार की महिलाओं के लि वरदान साबित हो रही है। उनके आर्थिक स्वावलंबन, स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सतत सुधार हो रहा है। परिवार के निर्णयों में उनकी भागीदारी बढ़ी है। सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में लाडली बहना योजना के लिए 18 हजार 984 करोड़ का बजट आवंटित किया है।

लाड़ली बहनों को मिलेगा आवास
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले लाड़ली बहना योजना शुरू की थी। इसमें 23 से 60 वर्ष के बीच की पंजीकृत महिलाओं को हर माह 1250 रुपए दिए जाते हैं। सरकार ने लाड़ली बहनों के लिए आवास और गैस सब्सिडी योजना भी शुरू की है। जिन लाड़ली बहनों को के नाम गैस कनेक्शन है। उन्हें 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाता है। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना में उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS