Ladli Behna Yojana 23th Installment: लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त 10 अप्रैल को नहीं आई! अब कब आएगा पैसा? जानिए अपडेट

Ladli Behna Yojana
X
MP में लाड़ली बहनों के लिए नया ऐलान: मोदी सरकार की 3 योजनाओं का मिलेगा लाभ; बजट पर विपक्ष ने उठाए सवाल।
Ladli Behna Yojana 23th Installment:  "लाडली बहनों, 10 तारीख आ रही है..." ये लाइन अब एक पहचान बन चुकी थी। लेकिन इस बार 10 अप्रैल को लाडली बहना योजना की किस्त नहीं आई है।

Ladli Behna Yojana 23th Installment: "लाडली बहनों, 10 तारीख आ रही है..." ये लाइन अब एक पहचान बन चुकी थी। लेकिन इस बार 10 अप्रैल को लाडली बहना योजना की किस्त नहीं आई है। पूरे प्रदेश में इसको लेकर चर्चा है और बहनों के मन में यही सवाल है, आखिर अप्रैल की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री मोहन यादव का 10 अप्रैल को कोई कार्यक्रम लाडली बहना योजना की ट्रांसफर से जुड़ा नहीं है, इसलिए आज पैसा नहीं आ रहा। ऐसे में सबकी निगाहें अब आने वाले तीन दिनों पर टिकी हैं।

किस दिन आ सकती है 23वीं किस्त?
बता दें, 11 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी अशोकनगर दौरे पर रहेंगे। संभव है कि उसी दिन पीएम के हाथों बहनों के खातों में पैसा ट्रांसफर करवाया जाए। या 12 अप्रैल को हनुमान जयंती है, यह पावन दिन भी सरकार के लिए राशि ट्रांसफर का मौका हो सकता है। अगर इन दोनों दिन नहीं आता, तो 13 अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश में होंगे सरकार शायद उस दिन भी किस्त भेज सकती है।

पहले भी टली है तारीख
यह पहला मौका नहीं है जब लाडली बहना योजना की राशि 10 तारीख को नहीं आई हो। इससे पहले 1 मार्च (महाशिवरात्रि) को 10वीं किस्त, 5 अप्रैल (गुड़ी पड़वा) को 11वीं किस्त, 4 मई 2024 (चुनाव के समय) को 12वीं किस्त, और 5 अक्टूबर (शारदीय नवरात्रि) को 17वीं किस्त भेजी गई थी।

राशि बढ़ने की उम्मीद? अभी नहीं!
विधानसभा में यह साफ कर दिया गया है कि फिलहाल 1250 रुपए की मासिक सहायता को 3000 रुपए करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

कई नाम पोर्टल से हटाए गए
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने विधानसभा में बताया कि अब तक 15,748 महिलाओं के नाम मृत्यु के बाद हटाए गए हैं। और 60 वर्ष की उम्र पूरी कर चुकी 3,19,991 महिलाएं भी पोर्टल से ऑटोमैटिक हटाई गई हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story