Ladli Behna Yojana: नजदीक आ रही 10 तारीख, 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को जल्द मिलेगी सागौत; खाते में आएगी राशि

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनाओं को अब 18वीं किस्त (Ladli Behna Yojana Installment) का इंतजार है। 10 नवंबर तक खाते में 1250 रुपये की किस्त आ सकती है।;

Update:2024-11-07 14:26 IST
Ladli Behna Yojana: 'लाड़ली बहनों' के खाते में कब आएगी 21वीं किस्त?; जानिए ताजा अपडेटLadli Behna Yojana When will 21st installment come to account of Ladli Sisters February 2025? latest updates
  • whatsapp icon

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 1.29 करोड़ महिलाओं को अगले हफ्ते 10 नवंबर को एक बार फिर 1250 रुपये की किस्त मिल सकती है। इस बार यह योजना 18वीं बार महिलाओं के खातों में राशि भेजने जा रही है। इस योजना के अंतर्गत हर महीने की 10 तारीख को या कभी-कभी उससे पहले भी, पात्र बहनों के खाते में 1250 रुपये की किस्त ट्रांसफर की जाती है।

इससे पहले अक्टूबर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दमोह जिले के सिंग्रामपुर से एक सिंगल क्लिक के जरिए 1,574 करोड़ रुपये की राशि 1 करोड़ 29 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में भेजी थी। इस किस्त के बाद, अब 10 नवंबर की तारीख करीब आने के साथ ही महिलाओं को अगली किस्त का इंतजार है।

मोहान यादव कितनी बार जारी कर चुके हैं किस्त?
सीएम मोहन यादव ने 10 जनवरी 2024 में पहली बार 1.29 करोड़ महिलाओं के खातों में लाड़ली बहना योजना की राशि ट्रांसफर की थी। तब से अब तक जनवरी से लेकर अक्टूबर 2024 तक 10 बार महिलाएं इस योजना का लाभ उठा चुकी हैं।

5 बार 10 तारीख से पहले मिला तोहफा
बता दें कि, मोहन सरकार ने इस योजना के तहत अब तक पांच बार बहनों को समय से पहले किस्त भेजी है। जैसे कि जुलाई में 5 तारीख को, जून में 7 तारीख को और मई में भी 4 तारीख को यह राशि ट्रांसफर की गई थी। चैत्र नवरात्र और गुड़ी पड़वा को देखते हुए 10वीं-11वीं किस्त 1 मार्च और 5 अप्रैल को खातों में भेजी थी। मार्च में सीएम मोहन ने शिवरात्रि और होली मनाने के लिए बहनों के खाते में एक मार्च को 10वीं किस्त भेजी थी।

मई 2023 में हुई थी योजना की शुरुआत
लाड़ली बहना योजना की शुरुआत मई 2023 में की गई थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपये देने की घोषणा की थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया। योजना के तहत अब हर महीने महिलाओं को 1250 रुपये दिए जाते हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। हालांकि रक्षाबंधन पर बहनों को मोहन सरकार 250 रुपए शगुर के तौर से ज्यादा दे चुकी है।   

Similar News