Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले MP की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'MP की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
MP की बड़ी खबरें: LIVE UPDATE...
सांची में शिवराज ने की स्कूटी की सवारी
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को विदिशा प्रवास पर थे। सांची विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान टॉपर छात्रा कशिश सिंगरानी के साथ स्कूटी की सवारी की। सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लिखा-बेटी को स्कूल में टॉप करने पर स्कूटी दी थी, तबसे उसके मन में इच्छा थी कि मामा को एक बार स्कूटी पर बैठाए। रायसेन में सभा में बेटी ने स्कूटी पर बैठने का आग्रह किया तो टाल न सका।
गुना सड़क हादसे में ASI की मौत
गुना जिले के चांचौड़ा थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई। एएसआई महाराज सिंह शुक्रवार सुबह 11 बजे बाइक से चांचौड़ा जा रहे थे। तभी चूना भट्टी के पास तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। घटना स्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। राघौगढ़ तहसीलदार ने ASI को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बाबा बागेश्वर के भक्तों से वसूली करने वाला पकड़ाया
बागेश्वर धाम में अर्जी लगवाने और धीरेंद्र शास्त्री से मिलवाने के नाम पर भक्तों से वसूली करने वाले ठग का खुलासा हुआ है। वह धीरेंद्र शास्त्री की कथाओं में सेवादार बनकर रहता था और भक्तों से रुपए लेकर दरबार तक पहुंचाने की बातें करता था। हकीकत सामने आने के बाद पं धीरेंद्र शास्त्री ने एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है। साथ ही भक्तों को अलर्ट करते हुए कहा है कि ऐसे लोगों के झांसे में मत आना। साथ में फोटो खिंचवाकर बदनाम करने की साजिश रचते हैं।
शहडोल में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट निलंबित
चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पर चेक पोस्ट पर तैनात कार्यपालिक मजिस्ट्रेट US पैकरा को रिटर्निंग अधिकारी आशीष वशिष्ट ने निलंबित कर दिया। शराब पीकर ड्यूटी करने की शिकायत मिली थी। कमश्निर बाबू सिंह जामोद के निर्देश पर अनूपपुर कलेक्टर ने यह कार्रवाई की है।
SC ने तलब की लोकायुक्त नियुक्ति की फाइल
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश सरकार से लोकायुक्त नियुक्ति की फाइल तलब की है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लोकायुक्त की नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए न्यायालय में याचिका दायर की थी। इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से फाइल तलब कर दो हफ्ते में जवाब देने को कहा है।
सीएम मोहन यादव ने मंडला में बजाया नगाड़ा
मंडला में सीएम मोहन यादव भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की नामांकन रैली में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने आदिवासी समाज के प्रसिध्द ढ़ोल नगाड़ा भी बजाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) में शेयर करते हुए लिखा,-विजय नाद की गूंज।
रतलाम में सड़क किनारे मिले दो शव
रतलाम में सड़क किनारे दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। यह घटना नामली थाना क्षेत्र में कांडरवासा फंटे के समीप की है। जानकारी के अनुसार दोनों युवक एक जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए निकले थे। युवक की पहचान सेमलिया गांव के केशव गुर्जर और अमलेटा के गजेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को रतलाम मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
भोजशाला में ASI सर्वे शुरू
धार भोजशाला में शुक्रवार से ज्ञानवापी की तर्ज पर ASI सर्वे शुरू हो गया। इसके लिए ASI की 15 सदस्यीय टीम गुरुवार रात को ही धार पहुंच चुकी है। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने धार जिला प्रशासन को भी इस सर्वे के संबंध में सूचित कर दिया है। भोजशाला पुलिस चौकी पर पुलिस बल तैनात किया गया है। ASI सर्वे की निगरानी के लिए 60 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं।
सुसनेर में 1 करोड़ की शराब पकड़ी
आगर मालवा के सुसनेर में पुलिस ने एक करोड़ की शराब पकड़ी है। रास्थान के जगदीश गौड़ शराब से लोड यह कंटेनर लेकर जा रहे थे। एसडीओपी देवनारायण यादव ने बताया कि जब्त शराब की कीमत 1,17,67,200 रुपए है। ड्राइवर जगदीश गौड़ (25) से अंग्रेजी शराब परिवहन के दस्तावेज मांगे तो वह उपलब्ध नहीं करा पाए। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
मानहानि केस: शिवराज-वीडी और भूपेंद्र सिंह को राहत
जबलपुर हाईकोर्ट ने मानहानि मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को अंतरिम राहत दी है। उनके वकील ने चुनावी व्यस्तता का हवाला देकर कोर्ट में पेश होने में असमर्थता जताई। हाईकोर्ट ने इस संबंध में MP-MLA कोर्ट में आवेदन देने के लिए कहा है।
किसान नेता को 3 साल की सजा
रतलाम की अपर सत्र न्यायालय ने 7 साल पहले हुए किसान आंदोलन में शामिल भगवती पाटीदार को तीन साल की सजा सुनाई है। फैसला पंचम अपर सत्र न्यायाधीश शैलेष भदकारिया की अदालत ने गुरुवार को इसी मामले में 43 आरोपियों को बरी कर दिया है। रतलाम के डेलनपुर में यह किसान आंदोलन 5 जून 2017 को हुआ था। 6 जून को FIR कराई गई थी।
आरक्षक भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़े में तीन लोगों को सजा
ग्वालियर की सीबीआई कोर्ट ने नकलची छात्र, सॉल्वर और दलाल को चार-चार की सजा सुनाई है। यह लोग ग्वालियर के IITTM कॉलेज में 30 सितंबर 2012 को आयोजित आरक्षक भर्ती परीक्षा में पकड़े गए थे। यहां भिंड के फिरोजाबाद के बृजमोहन सिंह ने रिंकू सिंह की जगह परीक्षा दी थी। सॉल्वर ने 30 हजार में सौदा तय किया था। स्पेशल कोर्ट ने तीनों अभियुक्तों को चार-चार साल की सजा और 39300 के जुर्माने से दंडित किया है।
लोकसभा चुनाव 2024: LIVE UPDATE
- मुख्यमंत्री मोहन यादव मंडला दौरे पर हैं। शु्क्रवार दोपहर 12.10 बजे CM भोपाल से रवाना होंगे और मंडला के रपटा घाट पर मां नर्मदा का पूजन कर दोपहर 12.25 बजे नेहरू स्मारक में रानी दुर्गावति की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करेंगे। 12.30 बजे निषादराज भवन में आमसभा और फिर 1.20 बजे नामांकन रैली में शामिल होंगे
- केंद्रीय मंत्री व मंडला से भाजपा के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते शुक्रवार को नामांकन दाखिल करेंगे। CM मोहन यादव 2.30 बजे जिला कार्यालय में प्रबंध समिति की बैठक और कार्यकताओं से मुलाकात कर 3.30 बजे शक्तिवंदन कार्यक्रम में सरीक होंगे। शाम 4 बजे बालाघाट में पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
- कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार को जारी हो सकती है। केंद्रीय चुनाव समिति ने 12 से अधिक नामों पर सहमति बना ली है। पहले चरण की 6 में से तीन लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं, लेकिन तीन सीटों पर ऐलान शेष है। कांग्रेस ने गुरुवार को तीसरी सूची जारी की, लेकिन इसमें मप्र के नाम नहीं थे।