Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहें जाने वाले MP की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'MP की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें: LIVE UPDATE
भगोरिया मेले में शिवराज ने लगाए ठुमके
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। शनिवार को विदिशा लोकसभा क्षेत्र के सीहोर जिले में पूर्व सीएम शिवराज सिंह भगोरिया मेले में शामिल हुए। यहां वह आदिवासी महिलाओं व बच्चों के साथ लोकनृत्य करते नजर आए।
मुख्यमंत्री के दौरे से पहले सर्किट हाउस में लगी आग
बड़वानी में मुख्यमंत्री मोहन यादव के दौरे से पहले सर्किट हाउस में लगी आग। शनिवार दोपहर बड़वानी सर्किट हाउस के वीआईपी रूम में शार्ट-सर्किट से एसी, टीवी सहित अन्य उपकरण जलकर खाक हो गए। सीएम मोहन यादव शनिवार रात को यहां रात्रि विश्राम करने वाले थे।
फर्जी नामांकन मामले में CMO, तहसीलदार पटवारी निलंबित
सागर जिले के मकरोनिया क्षेत्र में फर्जी दस्तावेजों पर जमीन नामांकन करने के मामले में नगर पालिका सीएमओ रीता केलासिया, नायब तहसीलदार दुर्गेश तिवारी और हल्का पटवारी विनोद साहू को निलंबित किया गया है। आरटीआई कार्यकर्ता पंकज सिंघई ने इस का खुलासा किया था।
भोपाल में व्यापारियों ने किया हंगामा
भोपाल के बैरागढ़ में अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान जमकर हंगामा हुआ। शनिवार को जैसे नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता स्थित शिव मंदिर के बाहर पहुंचा आसपास के दुकानदारों ने विरोध-प्रदर्शन कर दिया। मंदिर के बाहर खाली पड़ी जमीन पर व्यापारियों ने कब्जा कर दुकानें लगा लगा रखी है। जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। मंदिर का रास्ता बाधित हो जाता है। मंदिर समिति की शिकायत पर अतिक्रमण कार्रवाई की जा रही थी।
बसपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची
बहुजन समाज पार्टी ने मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इसमें पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह, छतरपुर के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष घासीराम पटेल व पूर्व विधायक नारायाण त्रिपाठी सहित 40 नेताओं के नाम शामिल हैं।
जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे सिंधिया
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चार दिनों के लिए गुना प्रवास में हैं। लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद वह दूसरी बार गुना पहुंच रहे हैं। 23 मार्च को ग्वालियर से शिवपुरी होते हुए गुना जाएंगे। यहां के काबर बमोरी गांव जनजातीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। शाम को गुना के जीके गार्डन में पार्टी पदाधिकारियों और होटल नवलोक में प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। 24 मार्च को सिंधिया मुंगावली में दोपहर 12:15 बजे से आयोजित रानी आवंती बाई बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद भोपाल रवाना होंगे।
दमोह में पत्थर से कुचलकर हत्या
दमोह जिले में शुक्रवा रात वृद्ध की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई है। पथरिया थाना क्षेत्र के सेमरा लोधी गांव में मुन्ना अहिरवार का शव शनिवार सुबह सड़क पर पड़ा मिला है। कोटवार की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
पूर्व विधायक मनोज चावला ने छोड़ी कांग्रेस
कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज चावला ने भी शनिवार को भाजपा की सदस्यता ले ली। वह रतलाम के अलोट विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को रतलाम में मनोज चावला को सदस्यता दिलाई है। पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेजे इस्तीफे में उन्होंने पार्टी छोड़ने की वजह निजी कारण बताया है। इस दौरान प्रमोद गुगालिया ने भी भाजपा की सदस्यता ली है।
PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार दिग्विजय
कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, मैं नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ भी चुनाव लड़ने को तौयार हूं, लेकिन पार्टी ने मुझे राजगढ़ से चुनाव लड़ने के लिए कहा है, इसलिए यहां से चुनाव लड़ूंगा।
रीवा में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने छोड़ी पार्टी
रीवा जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने भी पार्टी से त्यागपत्र दे दिया। इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस चरित्र और सिद्धांत दोनों से भटक गई है। यहां कांग्रेस में काम करन रहे लोगों के लिए स्थान नहीं मिलता है। ऐसे लोगों को लोकसभा की टिकट दिया जाना तय किया गया है जिनका जनाधार नहीं है ऐसी हालत में कांग्रेस पार्टी में रहकर काम करना ठीक नहीं है।
धार भोजशाला ASI सर्वे का आज दूसरा दिन
धार स्थित भोजशाला में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की टीम दूसरे दिन भी सर्वे कर रही है। इस दौरान दोनों पक्ष के लोग भी पहुंच गए हैं। भोजशाला परिसर में सुरक्षा के व्यवस्था इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के 100 से अधिक जवान तैनात हैं। शहर में भी चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है।
डिंडौरी में बस पलटने से 25 यात्री जख्मी
डिंडौरी के विक्रमपुर चौंकी क्षेत्र में बस हादसे में 25 यात्री जख्मी हो गई। विक्रमपुर चौकी प्रभारी संतोष यादव ने बताया, शाम लगभग 6 बजे के आसपास बस डिंडौरी से पकरबघरा की ओर जा रही थी। तभी चिचरिंगपुर मोड में अनियंत्रित होकर पलट गई। जबलपुर मार्ग पर हुए इस हादसे में 25 यात्री घायल हुए हैं। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सतना मेडिकल कॉलेज: कर्मचारियों को 6 माह से वेतन नहीं
सतना मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्स कर्मचारियों को 6 महीने से वेतन नहीं मिला। शुक्रवार को वेतन भुगतान की मांग को लेकर उन्होंने मेडिकल कॉलेज के गेट पर जमकर नारेबाजी की। बताया, कम्प्यूटर ऑपरेटर, हाउस कीपिंग स्टाफ, गार्ड और भृत्य समेत अन्य पदों पर UDS कंपनी ने आउट सोर्सिंग कर्मचारी नियुक्त कर रखे हैं। लेकिन वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। होली से पहले वेतन भुगतान के लिए उनमें आक्रोश व्याप्त है।
लोकसभा चुनाव 2024: LIVE UPDATE
- मुख्यमंत्री मोहन यादव रतलाम-झाबुआ और धार प्रवास पर हैं। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सीएम सुबह 10.30 बजे भोपाल से रतलाम जाएंगे। वहां रतलाम, सैलाना और रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की विस्तारित बैठक में शामिल होंगे।
- सीएम मोहन यादव दोपहर 1.30 बजे झाबुआ जिले के भगौरिया उत्सव में शामिल होंगे। शाम 6 बजे अलीराजपुर और जोबट विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। रात 8.15 बजे कुक्षी विधानसभा के कार्यक्रमों के शामिल होने के बाद बड़वानी में रात्रि विश्राम करेंगे।
- कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 12 -15 नामों पर सहमति बन गई है। मुरैना, ग्वालियर, दमोह, बालाघाट और विदिशा लोकसभा सीट में पेंच फंसा हुआ है। इन सीटों पर दो से तीन दावेदार हैं। एक नाम पर सहमति नहीं बन पा रही।
- मध्यप्रदेश की पहले चरण वाली छह लोकसभा सीटों में नामांकन प्रक्रिया जारी है। 20 मार्च से अब तक 20 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। सर्वाधिक नामांकन चार-चार उम्मीदवार सीधी और शहडोल लोकसभा क्षेत्र से हुए हैं। सीधी में भाजपा के डॉ राजेश मिश्रा, कांग्रेस के कमलवेश्वर पटेल, गोंगपा से अजय प्रताप सिंह और सीपीआई से संजय नामदेव ने पर्चा दाखिल किया है। शहडोल में भाजपा की हिमाद्री सिंह, कांग्रेस से विधायक फुंदेलाल मार्कों, गोंगपा से अनिल धुर्वे, सीपीआई से समर सिंह ने पर्चा दाखिल किया है।